img-fluid

Indore: CM शिवराज के कार्यक्रम हुई थी नारेबाजी, पुलिस की छात्रों से पूछताछ

December 28, 2021

इंदौर। मध्य प्रदेश में बैकलॉग (backlog) के सरकारी (official) पदों पर भर्ती (Recruitment) और अन्य मांगों को लेकर इंदौर (Indore) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के हालिया कार्यक्रम (Program)  में नारेबाजी (sloganeering) हुई थी। इस मामले में करीब 50 आदिवासी छात्रों (tribal students) से पुलिस (police) ने शासकीय संस्कृत महाविद्यालय (Sanskrit College) में मंगलवार को लंबी पूछताछ की। कांग्रेस (Congress)  की युवा इकाई ने पुलिस  (police) के इस कदम पर गहरी आपत्ति जताई। साथ ही आरोप लगाया कि शिक्षा के मंदिर में विद्यार्थियों (students) को पूछताछ के नाम पर करीब छह घंटे नजरबंद रखा गया। पुलिस (police) की लंबी पूछताछ से गुजरे एक छात्र ने संवाददाताओं से कहा कि पूछताछ के दौरान उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। उधर, संस्कृत महाविद्यालय (Sanskrit College) में आदिवासी छात्रों से पूछताछ करने वाले पुलिस (police) उप निरीक्षक जयंत दत्त शर्मा का कहना है कि हमने न तो विद्यार्थियों (students) को नजरबंद किया, न ही उनके मोबाइल जब्त किए। हाल ही में शहर के एक सरकारी कार्यक्रम (government program)  के दौरान हुड़दंग किया गया था। इसके वीडियो फुटेज सामने आए हैं। हमने हुड़दंगियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए छात्रों से सिर्फ पूछताछ की है।



शासकीय संस्कृत महाविद्यालय (Government Sanskrit College)  की प्रभारी प्राचार्य अरुणा कुसुमाकर ने बताया कि इंदौर (Indore) में शनिवार (25 दिसंबर) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) की मौजूदगी में हुए एकलव्य जनजातीय विद्यार्थी (Student) सम्मेलन में कुछ छात्रों द्वारा नारेबाजी और अनुचित व्यवहार के बारे में जानकारी लेने पुलिस (Police)  हमारे महाविद्यालय आई और विद्यार्थियों से पूछताछ की। प्राचार्य ने बताया कि पुलिस ने उन विद्यार्थियों की सूची ली है जिन्होंने जनजातीय विद्यार्थी सम्मेलन में हिस्सा लिया था। मौके पर पहुंचे प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि जनजातीय विद्यार्थी सम्मेलन में आक्रोशित छात्रों की नारेबाजी के बाद खुद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि बैकलॉग के खाली पदों पर एक साल के भीतर भर्ती कर ली जाएगी। लेकिन अपने हक की आवाज उठाने वाले विद्यार्थियों को पुलिस ने आज (मंगलवार) पूछताछ के नाम पर शिक्षा के मंदिर में करीब छह घंटे तक नजरबंद रखा। उन्होंने कहा कि जब पुलिस के आला अफसरों को फोन कर इस कदम पर विरोध जताया गया, तब जाकर संस्कृत महाविद्यालय के आदिवासी छात्रों को घर जाने की अनुमति दी गई।

 

 

 

Share:

हिंदू देह है और हिंदुत्व उसकी आत्मा, शब्द अलग पर मायने एक

Wed Dec 29 , 2021
– डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र आजकल हिंदू और हिंदुत्व में अंतर की चर्चा जोरों पर है। पिछले दिनों एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता ने राजस्थान की एक सभा में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर जो ज्ञान दिया है उसे सुनकर बड़े-बड़े विद्वान और भाषाविद् भी आश्चर्यचकित हैं क्योंकि इससे पहले इन शब्दों की ऐसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved