img-fluid

INDORE : दो बाइक पर छह डकैत पूरा शहर क्रॉस कर निकल गए

November 21, 2021

  • आखिरी लोकेशन उज्जैन की मिलने के बाद पुलिस की दो टीमें उज्जैन में खंगाल रही हैं सीसीटीवी कैमरे

इंदौर। ज्योतिषी (Astrologer) के घर हुई डकैती में पुलिस (police) अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। आरोपी दिनदहाड़े डकैती (Robbery) कर पूरे शहर को क्रॉस करते हुए निकल गए, मगर पुलिस ने उन्हें कहीं नहीं रोका, जबकि दो बाइक पर छह डकैत सवार थे।
तीन दिन पहले भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) के भोलाराम उस्ताद मार्ग (Bholaram Ustad Marg) पर रहने वाले ज्योतिषी जयप्रकाश वैष्णव (Astrologer ) के घर डकैती हुई थी। नकाबपोश बदमाश घर के लोगों को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए लेकर चंपत हो गए। हालांकि पुलिस ने मामले में लूट का केस दर्ज किया है, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। उनके आने-जाने के रास्ते का पुलिस को पता चल गया है। ये डकैत दो बाइक पर तीन-तीन सवार होकर शहर में छावनी, सरवटे, आड़ा बाजार (Chavni, Sarwate, Ada Bazar) होते हुए उज्जैन (Ujjian) की ओर चले गए। तीन सवारी होने और दिन का समय होने के बावजूद पुलिस ने शहर में इनको कहीं नहीं रोका, जो पुलिस की चैकिंग पर एक बड़ा सवाल है। यूं तो आए दिन चौराहे-चौराहे पर पुलिस चैकिंग करती रहती है, लेकिन आरोपी वारदात कर चले जाते हैं और फिर पुलिस उनको ढूंढती रहती है।


50 स्थानों पर कैद, नंबर नहीं, एक का चेहरा दिखा
घटना के बाद पुलिस की कई टीमें जांच में जुटीं और शहर में ज्योतिषी के घर आने और जाने के रास्ते पर सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगालना शुरू किया। पुलिस ने एक हजार से अधिक स्थानों पर फुटेज खंगाले, जिनमें 50 स्थानों पर बदमाश कैद हुए हैं। एक बड़े बाल वाले का चेहरा पुलिस को दिखाई दे रहा है, जबकि बाकी के चेहरे साफ नहीं हैं। पुलिस उसके खुलिए के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एक नजदीकी का पता लगाने में जुटी पुलिस
यूं तो पुलिस इस मामले में कई एंगल पर काम कर रही है। एक टीम कल रात उज्जैन (Ujjain) भी गई और वहां भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस का अभी भी मानना है कि ज्योतिषी के परिवार से जुड़ा कोई न कोई व्यक्ति डकैतों के संपर्क में था, जिसके चलते वे आसानी से घर तक पहुंचे और वारदात कर चंपत हो गए। उन्हें यह भी पता था कि दिन में घर में महिलाएं अकेली होती हैं। इसके चलते नौकरानी, छात्रा सहित जो भी लोग परिवार के संपर्क में हैं, उन सभी की कॉल डिटेल पुलिस निकाल रही है।

Share:

रात एक बजे फिल्ड ऑफिसर की हीरा मिल रोड पर जघन्य हत्या

Sun Nov 21 , 2021
शादी से लौट रहा था मृतक-सुबह दोस्त ने बताया हमलावर दो लोग थे जिन्होंने चाकू मारे-यहाँ पर पीएम आवास बनाने वाली निजी कंपनी मे कार्यरत था उज्जैन। कल रात एक बजे हीरामिल रोड पर हत्या की वारदात हो गई और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक एक निजी कंपनी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved