img-fluid

इंदौरः सिकलसेल और थैलेसीमिया बीमारी ने हमेशा किया व्यथितः सीएम शिवराज

August 27, 2021

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर के रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डायलिसिस-थैलेसीमिया सेंटर एवं अत्याधुनिक ब्लड बैंक “प्रकल्प सुश्रुत” का जीर्णोद्धार एवं आठ करोड़ रुपये की लागत के नवीन कार्यो का भूमिपूजन किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की लैब के यहां स्थापित होने से प्रदेश के थैलेसीमिया से ग्रसित मरीजों को काफी राहत होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिकलसेल और थैलेसीमिया बीमारी ने हमेशा ही मुझे व्यथित किया है। मै इंदौर के समाजसेवियों, दानदाताओं, चिकित्सकों, रेडक्रॉस आदि को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देता हूं। इलाज से बेहतर रोकथाम होती है। इस सेंटर के माध्यम से थैलीसीमिया के सम्भावित रोगियों का शुरुआती दौर में ही निदान और इलाज हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि सिकलसेल एनीमिया के इलाज में काफी खर्चा आता है। इसके प्रभावी इलाज हेतु यूएसए के डॉक्टर्स के ग्रुप्स से एमओयू किया गया है। हम प्रकल्प सुश्रुत से जुड़े चिकित्सकों, समाजसेवियों, रेडक्रॉस के सहयोग से सरकार द्वारा निम्न व मध्यम वर्ग के सिकलसेल एनीमिया पीड़ितों का निःशुल्क इलाज करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने लैब में अपना समय देने के संकल्प पर डॉक्टर विनीता कोठारी का आभार जताते हुए सम्मान किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने परिसर में गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वैक्सीन लगवा रही महिलाओं को वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट भी दिया। आशा कार्यकर्ता चेतना कुशवाह ने उन्हें राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण कराने आई गर्भवती महिलाएं रेशमा, सरिता, योगिता से हालचाल पूछ अपना ख्याल रखने का कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक मालिनी गौड़ द्वारा गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन के लिए किए गए प्रयास सराहनीय है। मैने यहां देखा कि बहनें बिना किसी डर भय के टीकाकरण के लिए यहां आई। यह टीकाकरण उनको तथा उनके आने वाले बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि फिलहाल कोरोना थमा है फिर भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं। यह वायरस कब स्वरूप बदल ले, कोई ठिकाना नहीं, इसलिए सावधान रहें। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों से अपेक्षा की कि वे आमजनों में इसके लिए जागरुकता भी फैलाए। इंदौर कई चीजों में नम्बर वन है। आशा है कि गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन में इंदौर अग्रणी होगा। इस मौके पर विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, डॉ. निशांत खरे, गौरव रणदिवे आदि मौजूद रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंदौरः घबराये नहीं मामा बनकर हमेशा रहूंगा साथः सीएम शिवराज

Fri Aug 27 , 2021
मुख्यमंत्री ने कोरोना से अनाथ हुये बच्चों का हौसला बढ़ाया, आगे बढ़ने के लिये दी प्रेरणा इंदौर। इंदौर में कोरोना महामारी के वज्रपात से अपने माता-पिता को खोकर अनाथ होने वाले बच्चों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने बच्चों तथा उनके अभिभावकों के संग फोटो खिंचवाये। बच्चों को गले लगाया, उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved