चाकू मारने वाला एक बदमाश धराया
इंदौर। रात को कपड़ा दुकान ( cloth shop) पर मुफ्त में कपड़े लेने गए बदमाशों ने दुकानदार और उसके भाई को चाकुओं से गोद दिया। खून से लथपथ दुकानदार (Shopkeeper) दुकान के बाहर मदद के इंतजार में बैठा रहा, लेकिन वहां से गुजर रहे लोग उसकी मदद के बजाय वीडिया बनाने लगे। बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। एक हमलावर को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
पलासिया पुलिस ने बताया कि कनाडिय़ा रोड पर हिटलर नाम की कपड़े की दुकान ( cloth shop) में घुसे बदमाशों ने दुकानदार (Shopkeeper) सागर और उसके भाई प्रियांश आहूजा पर चाकुओं से हमला कर दिया। बदमाश मुफ्त कपड़े लेने पहुंचे थे। विवाद के बाद हमला कर भाग गए। हमले के बाद सागर खून से लथपथ दुकान के बाहर गिर पड़ा। लोग उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाने लगे। बाद में वहां कुछ लोग पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हमले में देबू राणा निवासी विनोबा नगर का हाथ था। उसे देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने हमलावर साथियों के नाम भी बताए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved