• img-fluid

    INDORE : क्राइम ब्रांच को खेत में चकमा देकर भाग निकला था शूटर देवीलाल

  • October 11, 2021

    इंदौर। चर्चित संदीप तेल हत्याकांड ( Sandeep Tel murder case) में शामिल शूटर देवीलाल ( Shooter Devilal) को कुछ दिन पहले राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार (Rajasthan police arrested)  किया है। अब इंदौर पुलिस (Indore Police)  उसे जेल से रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है। बताते हैं कि हत्याकांड के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने राजस्थान (Rajasthan) में उसे सरसों के एक खेत में घेर लिया था, लेकिन वह खेत में पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला था और तब से ही फरार था।
    तीन दिन पहले राजस्थान पुलिस ने शूटर देवीलाल को निम्बाहेड़ा में गिरफ्तार किया था। उस पर राजस्थान पुलिस ने भी बीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था। देवीलाल के बारे में बताया जाता है कि वह प्रमुख रूप से तस्कर है और उसके खिलाफ राजस्थान में कई केस हैं। उसके पास शूटरों की टीम है। इसके अलावा उसका राजस्थान के कई शहरों में आतंक है। इंदौर पुलिस (Indore police)  ने संदीप तेल हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया था कि केबल विवाद में हत्या हुई है। रोहित सेठी ने कुख्यात गैंगस्टर सुधाकर मराठा के माध्यम से हत्या करवाई है। दोनों ने पुलिस को चकमा देने के लिए प्लान के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। सेठी ने सुधाकर को हत्या की सुपारी दी थी। सुधाकर ने यह काम अपने खास देवीलाल को दिया था। तस्करी के दौरान उनकी जेल में दोस्ती हुई थी और दोनों एक-दूसरे के काम करते थे। सुधाकर ने देवीलाल को इंदौर बुलाया और संदीप तेल की पूरी रैकी करवाई। इसके बाद सुधाकर एक प्रकरण में जेल चला गया और देवीलाल ने अपने शूटरों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसमें देवीलाल के एक शूटर बना को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से पकड़ा था, जबकि सेठी गांजे साथ अन्य राज्य में पेश हो गया था। केस की प्रमुख कड़ी देवीलाल हाथ नहीं आया था। खुलासा होने के बाद क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने एक बार टीम ने उसे खेत में घेर भी लिया था, लेकिन सरसों की फसल के बीच में छिपकर वह भाग निकला था।


    राजस्थान में देवीलाल के दो होटल

    पुलिस सूत्रों के अनुसार देवीलाल के राजस्थान में दो शहरों में दो होटल हैं। यंू ता ेवह सभी प्रकार के अपराध करता है, लेकिन प्रमुख रूप से तस्कर है। इंदौर पुलिस उसके भाई को उठा लाई थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई केस नहीं होने से छोडऩा पड़ा था।

    शिप्रा में भी हत्या में शामिल थी गैंग
    पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने पर खुलासा किया था कि इस गैंग के ही शूटरों ने मांगलिया में एक शराब दुकान के मैनेजर की भी हत्या की थी। इसमें भी कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया था। देवीलाल का इसमें क्या रोल था, स्पष्ट नहीं हो सका था। अब पुलिस इस मामले में भी उससे पूछताछ करेगी।

    Share:

    पुंछ मुठभेड़: एक जेसीओ और चार जवान गंभीर रूप से घायल, आतंकियों का समूह घिरा, भारी गोलाबारी जारी

    Mon Oct 11 , 2021
    जम्मू। जम्मू संभाग के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिसमें आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की संख्या चार से पांच हो सकती है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved