img-fluid

दूसरी रात भी दुर्घटनाओं से दहला इंदौर

February 24, 2021

मालिक का जन्मदिन मनाने गए थे कर्मचारी लौटते समय कार पलटी, दो की मौत
इंदौर। एक दिन पहले 6 युवकों की दर्दनाक मौत के बाद दूसरी रात भी इंदौर (Indore) में दुर्घटनाओं (Accidents) का सिलसिला जारी रहा। शहर में एक साथ हुई तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक दुर्घटना में कार सवार पार्टी मनाकर आ रहे थे। वे नशे में धुत बताए जा रहे हैं। उनकी कार एक के बाद एक चार पलटियां खाकर सडक़ पर बिखर गई, जिसमेें दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य दो दुर्घटनाओं में एक बुजुर्ग और ट्रैक्टर सवार की जान चली गई।


कल देर रात हातोद (Hatod) थाना क्षेत्र के बुराडिय़ा फाटे पर दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक रेडीमेड कारखाने के मालिक का कल जन्मदिन था। मालिक सहित उसका साला और कारखाने के करीब 7 कर्मचारी दो कारों में सवार होकर हातोद तरफ एक ढाबे पर जन्मदिन (birthday) की पार्टी मनाकर लौट रहे थे। उनमें से एक कार में पांच लोग सवार थे। रफ्तार में चल रही यह कार एकाएक पलटी खा गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार इतनी रफ्तार में थी कि एक के बाद एक चार पलटिया खाईं। इसके चलते उसमें सवार युवक दब गए। पीछे आ रही उनके साथियों की दूसरी कार वालों ने दबे युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक मृत युवक की पहचान भय्यू पिता शिवप्रसाद प्रजापत निवासी खातेगांव के रूप में हुई है, वहीं मोंटी नामक युवक की भी निजी अस्पताल में मौत हो गई। मोंटी के जीजा का ही जन्मदिन था, जो कारखाने के मालिक थे। एक अन्य युवक भी हालत भी नाजुक है। कार में सवार दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं।


मंडी में माल खाली कर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
उधर, सिमरोल (Simrol) के दतोदा में भी हादसा हुआ। चोइथराम मंडी में कृषि उपज खाली कर जा रहा ट्रैक्टर दतोदा में पलट गया। ट्रैक्टर में करीब चार लोग सवार थे। उनमें मनोज पिता लक्ष्मीनारायण निवासी सिमरोल क्षेत्र की मौत हो गई। अन्य सवारों को भी चोटें आई हैं।

Share:

MP : बार-बार कर्ज ले रही सरकार के मंत्रियों ने बंगलों पर खर्चे करोड़ों

Wed Feb 24 , 2021
भोपाल। गिरते राजस्व के कारण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की अर्थव्यवस्था पहले ही बुरे दौर से गुजर रही है। राज्य सरकार बार-बार कर्ज (Debt) ले रही है। ऐसे में राज्य के मंत्री अपने बंगलों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि पिछले 8 माह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved