मालिक का जन्मदिन मनाने गए थे कर्मचारी लौटते समय कार पलटी, दो की मौत
इंदौर। एक दिन पहले 6 युवकों की दर्दनाक मौत के बाद दूसरी रात भी इंदौर (Indore) में दुर्घटनाओं (Accidents) का सिलसिला जारी रहा। शहर में एक साथ हुई तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक दुर्घटना में कार सवार पार्टी मनाकर आ रहे थे। वे नशे में धुत बताए जा रहे हैं। उनकी कार एक के बाद एक चार पलटियां खाकर सडक़ पर बिखर गई, जिसमेें दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य दो दुर्घटनाओं में एक बुजुर्ग और ट्रैक्टर सवार की जान चली गई।
कल देर रात हातोद (Hatod) थाना क्षेत्र के बुराडिय़ा फाटे पर दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक रेडीमेड कारखाने के मालिक का कल जन्मदिन था। मालिक सहित उसका साला और कारखाने के करीब 7 कर्मचारी दो कारों में सवार होकर हातोद तरफ एक ढाबे पर जन्मदिन (birthday) की पार्टी मनाकर लौट रहे थे। उनमें से एक कार में पांच लोग सवार थे। रफ्तार में चल रही यह कार एकाएक पलटी खा गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार इतनी रफ्तार में थी कि एक के बाद एक चार पलटिया खाईं। इसके चलते उसमें सवार युवक दब गए। पीछे आ रही उनके साथियों की दूसरी कार वालों ने दबे युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक मृत युवक की पहचान भय्यू पिता शिवप्रसाद प्रजापत निवासी खातेगांव के रूप में हुई है, वहीं मोंटी नामक युवक की भी निजी अस्पताल में मौत हो गई। मोंटी के जीजा का ही जन्मदिन था, जो कारखाने के मालिक थे। एक अन्य युवक भी हालत भी नाजुक है। कार में सवार दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
मंडी में माल खाली कर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
उधर, सिमरोल (Simrol) के दतोदा में भी हादसा हुआ। चोइथराम मंडी में कृषि उपज खाली कर जा रहा ट्रैक्टर दतोदा में पलट गया। ट्रैक्टर में करीब चार लोग सवार थे। उनमें मनोज पिता लक्ष्मीनारायण निवासी सिमरोल क्षेत्र की मौत हो गई। अन्य सवारों को भी चोटें आई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved