इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सबसे बड़ा कहे जाने वाला एम वाय हॉस्पिटल (M Y Hospital) किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. कभी मरीज के इलाज की लापरवाही तो कभी मरीज के परिजनों द्वारा डाक्टरों से मारपीट की. वहीं इस बार एम वाय हॉस्पिटल जिस वजह से चर्चा का विषय बना है उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर (Indore) के सरकारी अस्पताल (government hospital) में एक बार फिर कर्मचारी द्वारा एक ऐसे काम को अंजाम दिया गया जिसके चलते एक बार फिर अस्पताल चर्चाओं में बना हुआ है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
दरअसल, इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एम वाय) हॉस्पिटल में अपनी बीमारी का इलाज कराने आए एक व्यक्ति के साथ हॉस्पिटल में कार्यरत मुकेश ने मरीज को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की. वहीं अपने साथ हुई अश्लील हरकत से परेशान मरीज ने पुलिस की शरण लेते हुए संयोगितागंज थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी. इधर संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद टीम भेजकर मामले की बारीकी से जांच की गई. साथ ही आईपीसी की धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया और शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
वहीं अस्पताल में हुई इस घटना को लेकर मीडिया द्वारा थाना प्रभारी से महिला और छोटे मासूम बच्चे जो कि अस्पताल परिसर में आते हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल किया गया. मीडिया के जवाब में थाना प्रभारी ने ऐसी घटना दोबारा ना हो इसको लेकर कैंपेनिंग चलाने और सुरक्षा की दृष्टि से और बेहतर कदम उठाने की बात कही है. हालांकि, प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हुए घटनाक्रम ने एक बार फिर शहर इंदौर को शर्मसार कर दिया. अब देखना यह होगा कि अस्पताल प्रबंधन किस तरह के और कितने कठोर कदम उठाता है, जिससे इस तरह की घटना न हो और हॉस्पिटल के साथ ही इंदौर शहर की बदनामी न हो.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved