img-fluid

इंदौर सेक्स रैकेट : जेंडर चेंज करवाकर लड़कों से लड़कियां बन कर रहे थे देह व्यापार

January 08, 2022

  • पकड़ाई युवतियों में थाईलैंड के चार युवकों ने करवाया है जेंडर चेंज

इंदौर। इंदौर (Indore) में सेक्स रैकेट (sex racket) में पकड़ाई थाईलैंड (Thailand) की युवतियों के बारे में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। थाईलैंड (Thailand) की पकड़ाई युवतियों में चार युवक है, जिन्होंने जेंडर चेंज करवाया है और वह लड़कियां बन इंदौर में देह व्यापार में लिप्त थे।

गत दिनों पुलिस की अपराध शाखा और महिला थाना ने विजय नगर थाना (Vijay Nagar Police Station) क्षेत्र स्थित शगुन आर्केड (Shagun Arcade) बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर संचालित एक सैलून और स्पा सेंटर पर छापा मारा था। यहां सैलून और स्कीन क्लीनिक के नाम पर देह व्यापार होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस यहां ग्राहक बनकर पहुंची थी। छापामार कार्रवाई में यहां अनैतिक काम होते मिले। पुलिस ने 10 युवतियों सहित 8 पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया था।


पूछताछ में थाईलैंड की चार युवतियों ने बताया कि वह लड़के थे, जिन्होंने देह व्यापार के लिए अपना जेंडर बदलवाया था। पुलिस ने उनके आईडी कार्ड और पासपोर्ट की जांच की, तो उसमें लिंग के स्थान पर पुरुष लिखा हुआ था। हालांकि, इन युवकों ने थाईलैंड में ही जेंडर चेंज करवा लिया था। भारत आने के बाद यह देह व्यापार में लिप्त हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

हालांकि, मामले में दो युवतियां पहले भी इंदौर में देह व्यापार के आरोप में पकड़ी जा चुकी है और उनका पासपोर्ट इंदौर पुलिस ने जप्त किया हुआ है। पुलिस ने सेंटर के मैनेजर संजय को रिमांड पर लिया हुआ है। अब पुलिस कड़ियां से कड़ियां मिलाकर इसमें सभी की भूमिका जांच रही है। इंदौर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कार्रवाई कर स्पा को सील करने के आदेश दिए हैं। इस स्पा की फ्रेंचाइजी को 4 महीने पहले ही भोपाल की दो महिलाओं से लिया बताया जा रहा है। उन दोनों युवतियों की भूमिका को भी पुलिस जांच रही है।

Share:

खुलेआम काउंटर से काटी जा रही सट्टा पर्ची, पुलिस ने किया नेस्तनाबूत

Sat Jan 8 , 2022
बैतूल। अपराधियों की हिम्मत (the courage of criminals) का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह खुलेआम रूप से काउंटर (openly counter) बनाकर सट्टा पर्ची काट रहे थे मानो उन्हें पुलिस (police) का कोई खौफ ही ना हो। जब यह बात पुलिस को वायरल वीडियो के माध्यम से पता चली तो एसपी सिमाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved