शहर के प्रमुख मंदिरों और बड़े आयोजन स्थलों पर भी पुलिस की नजर रहेगी
इन्दौर। हनुमान (hanuman) जयंती और आने वाले त्योहारों (festivals) के मद्देनजर प्रशासन (administration) ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) को चाक-चौबंद किया है। आज सुबह से ही शहर की सडक़ों पर सुरक्षा अमला तैनात है। रामनवमी (ramnavami) पर खरगोन (khargone) में हुई घटना को देखते हुए पूरे शहर में करीब दो हजार सुरक्षाकर्मियों (security personnel) को तैनात किया गया है। वहीं कर्बला मैदान (karbala ground) स्थित हनुमान मंदिर (hanuman temple) पर भी खासी व्यवस्था है। जिन क्षेत्रों में जुलूस निकलेंगे, उन स्थानों पर 100 सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) और ड्रोन कैमरों (drone cameras) के जरिए नजर रखी जाएगी।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र (police commissioner harinarayanchari mishra) के मुताबिक शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। धार्मिक जुलूस को लेकर भी कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। जिन जिन स्थानों पर बड़े आयोजन हो रहे हैं, वहां पुलिस का अच्छा इंतजाम है। रणजीत हनुमान पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
ड्रोन कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। आयुक्त ने बताया कि कल रात शहर के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। आने वाले दो दिन पुलिस के लिए चुनौती भरे रहेंगे। कल विहिप ने भी बड़ा आयोजन करने का फैसला लिया है। इसको देखते हुए सख्त व्यवस्था की जा रही है। कर्बला क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शाम को महाआरती का आयोजन होना है। इसके अलावा शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ पुलिस जवान और अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved