img-fluid

INDORE : जेल में मिले मोबाइल से खुला हथियारों का राज

June 27, 2021

 

इंदौर। राजस्थान पुलिस की सूचना पर गौतमपुरा पुलिस ने कुछ दिन पहले हथियारों की एक खेप बरामद की थी। बताते हैं कि जेल में बंद सुपारी किलर बाबू के पास से जेल के अंदर जब्त हुए मोबाइल फोन से यह राज खुला था।


गौतमपुरा पुलिस ने सलीम और अकरम को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो रिवाल्वर, चार मैग्जीन और तीन सौ से अधिक राउंड मिले थे। जहां ये राउंड लाइसेंसी दुकान से लिए गए, वहीं पिस्टल भी किसी फैक्ट्री में बनी है। ये कहां से आए अभी इसका राज नहीं खुला है। पुलिस इस पर काम कर रही है। वहीं खेप देने आए दो बाइक सवारों का भी अभी तक पता नहीं चला है। इनकी पुलिस को तलाश है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जावरा और रतलाम से दो और पिस्टल जब्त की थीं। अब आरोपी जेल पहुंच गए हैं। एसपी महेशचंद्र जैन का कहना है कि पिस्टल और गोलियों की जानकारी के साथ डिलीवरी देने आए दो बाइक सवारों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। वहीं उनका कहना है कि प्रतापगढ़ जेल में बंद सुपारी किलर बाबू के पास पुलिस ने जेल में एक मोबाइल जब्त किया था। इस मोबाइल की बातचीत भी पुलिस ने टेप की थी। इससे ही यह राज खुला कि बाबू ने हथियार गौतमपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां भिजवाए, ताकि जेल से छूटने के बाद उनका उपयोग किया जा सके और वे सुरक्षित रहें।

Share:

ग्वालियर में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, वेंटिलेटर बढ़ाने पर फोकस

Sun Jun 27 , 2021
ग्वालियर. ग्वालियर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. पहली लहर के समय जिले में सिर्फ 70 वेंटिलेटर हुआ करते थे, वहीं अब तीसरी लहर की तैयारी में इन्हें बढ़ाकर 246 कर दिया गया है. लेकिन इन वेंटिलेटर को चलाने के लिए अभी ट्रेंड स्टाफ की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved