img-fluid

INDORE : चुपके से किया अंतिम संस्कार बहू की मौत में षड्यंत्र की बू

July 04, 2021

इन्दौर। गौरी नगर (Gauri Nagar) क्षेत्र की राधिका सोसायटी ( Radhika Society) में दो दिन पूर्व एक महिला की संदिग्ध मौत (Woman Suspicious death) के मामले में जहां उसके मायके वाले ससुराल वालों (In-laws) पर हत्या (Murder) किए जाने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस (Police) ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधिका सोसायटी ( Radhika Society) में रहने वाली रिंकी यादव (Rinky Yadav) की एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत (Suspicious death) हो गई। महिला के भाई गौरव यादव का कहना है कि उसकी बहन की तबीयत खराब होने पर दादी को घर भेजा था, लेकिन उसके पति राकेश यादव, सास आशा तथा परदेशीपुरा (Pardesipurs) में रहने वाले रिश्तेदारों ने उसकी बीमारी में कुछ नहीं बताया और न ही डॉक्टर के बारे में। गोलमोल जवाब देते रहे। गौरव का कहना है कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही ससुराल वाले प्रताडि़त करते थे। शादी के बाद 9 माह पूर्व ही उसके साथ मारपीट की गई थी। उसका पोस्टमार्टम (Post-Mortem) भी नहीं कराया गया और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। कल गौरव हीरा नगर थाने पहुंचा और बताया कि उसकी बहन का दाह संस्कार किए जाने के बाद मालवा मिल श्मशान से उसकी अस्थि भी संचय नहीं की गई। टीआई अभय नीमा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Share:

MP: एक बार फिर मानवता को किया शर्मसार, परिजनों ने दो युवतियों को बेहरमी से पीटा

Sun Jul 4 , 2021
धार। 2 दिन पहले ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur Viral Video) जिले से महिला को पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया था। मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक वीडियो धार जिले (Dhar Viral Video) से भी वायरल होने लगा। यहां दो युवतियों को उसी के चचेरे भाइयों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved