बच्चों के चिल्लाने पर लोगों ने बस रोकी और बच्चों को उतारा, स्कूल और पुलिस को दी सूचना
इंदौर। कनाडिय़ा रोड (kanaadiya road) पर आज सुबह चमेलीदेवी स्कूल बस (Chamelidevi School Bus) का चालक शराब (Liquor) के नशे में बस लहराकर चला रहा था। एक रिक्शा (Rickshaw) को टक्कर लगते हुए बचा और बच्चे चिल्लाए। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने बस को रोका और बच्चों को सकुशल नीचे उतरा। इसके बाद पुलिस और स्कूल प्रशासन को सूचना दी। बस में एक दर्जन से अधिक बच्चे और कुछ स्टाफ के लोग थे।
आज सुबह सात बजे के लगभग चमेलीदेवी स्कूल की बस जब कनाडिय़ा रोड से गुजर रही थी, इस दौरान बस लहराकर चल रही थी और हनुमान मंदिर के पास एक रिक्शा को चपेट में लेने से बच गई। इस दौरान बस में सवार बच्चे चिल्लाए। बच्चों की आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक से लौट रहे भाजपा नेता राजा कोठारी और उनके दोस्तों ने तुरंत बस को रोका और सभी बच्चों को बस से सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद पलासिया पुलिस और स्कूल के प्राचार्य को सूचना दी गई और बस को सडक़ से एक ओर खड़ा करवाया गया। बस में एक दर्जन से अधिक बच्चे और स्टाफ के लोग थे। स्टाफ के ही अश्विनी ने बताया कि यह बस देवास नाका से चलती है। बस चालक ने पंचवटी से एक सर को और फिर एलआईजी से उन्हें और कुछ बच्चों को बैठाया। एलआईजी पर भी चालक रवि चौहान ने बस को लहराते हुए चलाया था। इस पर उन्होंने उससे बस रोकने को कहा और शिकायत की बात कही तो वह उनको मारने के लिए सब्बल निकाल रहा था। इसके बाद फिर कनाडिय़ा रोड पर उसने बस लहराकर चलाई और एक रिक्शा को टक्कर मारने से बचा। इसके बाद बस को रोका गया। ड्राइवर शराब के नशे है। बस को नहीं रोका जाता तो हादसा हो सकता था। इसकी सूचना उन्होंने स्कूल के प्राचार्य को दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved