• img-fluid

    INDORE : देह व्यापार के आरोपी सेंडो का मकान तोड़ा

  • January 09, 2021


    – कुछ दिन छुट्टी मनाने के बाद फिर सक्रिय हुआ प्र्रशासन, पुलिस और निगम का अमला
    – बरसते पानी के बीच निगम की टीम ने 900 स्क्वेयर फीट के मकान में किए गए अवैध निर्माण को ढहाया
    इन्दौर। पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी प्रशासन, पुलिस और निगम की गुंडों और अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम आज से फिर शुरू कर दी गई। सुबह-सुबह सागर जैन उर्फ सेंडो के मकान के आगे और पीछे के एमओएस में किए गए अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की गई। सेंडो पर बांग्लादेशी युवतियों को बहला-फुसलाकर यहां लाकर उनसे देह व्यापार कराने का आरोप है। पिछले दिनों उसके कुछ अन्य साथी भी पकड़े गए थे। मकान में कोई नहीं रहता था और निगम की टीम ने दो पोकलेन मशीनें लगाकर आगे और पीछे के हिस्सों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।
    आज सुबह 7 बजे निगम मुख्यालय से निगम का भारी-भरकम अमला निपानिया क्षेत्र में पहुंचा। वहां से पुलिस बल और अधिकारियों के साथ टीम 487, गुलाबबाग कालोनी में पहुंची। वहां पुलिस और निगम अधिकारियों ने मकान का निरीक्षण किया और उसके बाद अवैध हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। 900 स्क्वेयर फीट में बने मकान की ऊपरी मंजिल के छोर पर एमओएस में अवैध निर्माण किया गया था। वहीं पिछले छोर पर भी काफी हिस्सों में अवैध निर्माण था, जिसके चलते दो पोकलेन लगाकर आगे और पीछे के अवैध निर्माण तोडऩा शुरू किए गए। हालांकि इस दौरान वहां कोई भी कार्रवाई का विरोध करने नहीं पहुंचा।
    देर रात को बनी कार्रवाई की योजना
    देर रात को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा हुई और उसके बाद सागर जैन और कुख्यात अपराधी रमेश जाट के यहां कार्रवाई की प्लानिंग की गई। रात को ही निगम अमले को अलर्ट कर सुबह मुख्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए थे।
    फौजपाटा देख रहवासी आए सकते में
    गुलाबबाग कालोनी में सुबह 8 बजे के लगभग निगम, पुलिस और प्रशासन का अमला पहुंच गया था और क्षेत्र में भारी-भरकम अमला देख रहवासी सकते में आ गए और घरों से बाहर आकर पूरे मामले की जानकारी लेते रहे। कई गलियों में सडक़ पर खड़े वाहनों को निगम टीम ने हटवाकर पोकलेन अंदर पहुंचाई। खासकर मकान के पिछले हिस्से के अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

    रमेश जाट का ठाठ भी नेेस्तनाबूद
    प्रशासन, पुलिस और निगम की टीम ने दूसरी कार्रवाई पंचवटी क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात गुंडे रमेश जाट के यहां शुरू की। करीब 1500 स्क्वेयर फीट में बने ढाई मंजिला मकान के कई हिस्सों में अवैध रूप से निर्माण कर लिया था और उसमें कुछ लोगों को मकान किराए पर भी दे दिया गया था। निगम की टीम ने सामान हटाने के बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि मौके पर कोई भी परिजन कार्रवाई का विरोध करने नहीं पहुंचा। जाट पर अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं।
    पूर्व में भी प्रशासन, पुलिस और निगम की टीम ने गुंडे और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके मकान, दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई सतत रूप से जारी रखी थी। इसके चलते 15 से ज्यादा गुंडे और भूमाफियाओं के मकान तोड़े गए थे। उनमें कई चर्चित गुंडे और भूमाफिया भी शामिल थे। पहली कार्रवाई को गुलाबबाग में सागर जैन सेंडो के यहां अंजाम देने के बाद अमला देवास नाका क्षेत्र की पंचवटी में पहुंचा और वहां रहने वाले रमेश जाट के मकान पर कार्रवाई शुरू की। निगम अधिकारी अश्विन जनवदे के मुताबिक 1500 स्क्वेयर फीट में बने ढाई मंजिला मकान के कई हिस्सों में गुंडे और उसके परिजनों द्वारा अवैध निर्माण किया गया था।
    मकान खाली कराते ही शुरू कर दी तोडफ़ोड़
    रिमूवल अमले ने रमेश जाट के मकान की दूसरी मंजिल और तल मंजिल पर रहने वाले लोगों का सामान हटाने में मदद की। गुंडे के परिजनों को कार्रवाई होने की भनक लग चुकी थी, जिसके चलते काफी सामान पहले ही हटाया जा चुका था। मकान खाली करते ही अवैध हिस्सा तोडऩा शुरू कर दिए गए।

    Share:

    एक साथ टीका लगवाने आए लोगों को कैसे कर पाएंगे आइसोलेट

    Sat Jan 9 , 2021
    हुकमचंद पॉली क्लिनिक में मात्र 5 कुर्सी और 2 बेड लगा रखे थे इंदौर। कल इंदौर में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन तो हो गया, जिसमें टीका लगवाने वालों की सीमित संख्या थी, लेकिन जब वास्तव में टीका लगाना शुरू होगा और उसके बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में आइसोलेट करना होगा तो इतनी संख्या में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved