• img-fluid

    INDORE : संत भडक़े, अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर करने को कहा

  • October 26, 2021

    • धर्मस्थल बचाने के मामले में आंदोलन कर रही समिति की नई मांग

    इंदौर। धर्मस्थल (shrine) को भेदभावपूर्ण (discriminatory) तरीके से हटाने के मामले में आंदोलन कर रही देवस्थान बचाओ समिति ने अब नई मांग कर डाली। संतों (saints) ने कहा कि पहले प्रशासन शहर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर करें। उन्होंने कहा कि शहर में बांग्लादेशी (Bangladeshi) और रोहिंग्या आकर रह रहे हैं जो सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए हैं।
    बड़ा गणपति से कृष्णपुरा (Bada Ganpati to Krishnapura) तक सडक़ चौड़ीकरण में बाधक धर्मस्थलों को हटाने के लिए चिन्हित कर लिया गया है। यहां कुल 28 धर्मस्थल सडक़ निर्माण की जद में आ रहे हैं, लेकिन इन्हें बचाने के लिए साधू-संतों के साथ-साथ मंदिर के ट्रस्टी भी आगे आए हैं। इन्होंने देवस्थान बचाओ समिति का गठन किया है और उसके माध्यम से आंदोलन करने की चेतावानी भी दी है। समिति का कहना है कि पहले प्रशासन शहर में सडक़ निर्माण में बाधक बने दूसरे धर्मस्थल भी हटाएं, उसके बाद वे भी अपने धर्मस्थल (shrine)  का हिस्सा हटा लेंगे। हालांकि अभी इस संंबंध में केाइर्द निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस बीच कल समिति और संत समाज ने श्री महंत रामचरणदासजी महाराज की अध्यक्षता में पीलिया खाल में बैठक कर कुछ प्रस्ताव पास किए। समिति की ओर से बताया गया कि शहर के यातायात और विकास में बाधक धर्मस्थलों के लिए प्रशासन समान नीति बनाएं और उससे संतों को अवगत कराएं। संतों ने कहा कि बाहर से अवैध रूप से घुसपैठक कर शहर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले रोाहिंग्या और बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल बाहर किया जाएं। ये लोग देश और शहर की सुरक्षा के लिए खतरा है।


    Share:

    गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा की चेतावनी के बाद Dabur ने हटाया करवाचौथ का विज्ञापन, कंपनी ने मांगी माफी

    Tue Oct 26 , 2021
    करवा चौथ (karva chauth) से जुड़े विज्ञापन पर चौतरफा बवाल मचने पर डाबर ने इसे वापस ले लिया है। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर विज्ञापन वापस लेने की जानकारी दी। कंपनी ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी। इससे पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री (Home Minister of Madhya Pradesh) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved