इंदौर। डायवर्शन टैक्स (Diversion Tax) की वसूली के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती से कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। लगभग 25 करोड़ रुपए का डायवर्शन टैक्स बकाया है, जिसके चलते कल भी हिल टॉप कालोनी (Hill Top Colony) के अलावा सांई प्राइम (Sai Prime) इन्फ्रा बिल्डकॉन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के मुताबिक डायवर्शन टैक्स की वसूली के निर्देश राजस्व अमले को दिए गए हैं और रोजाना ही यह अभियान चलाया जाएगा।
इंदौर जिला प्रशासन द्वारा डायवर्सन टेक्स (Diversion Tax) की राशि जमा नहीं करने वाले बकायादारों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सांवेर तहसीलदार तपीश पाण्डे द्वारा सांवेर तहसील में पंचडेरिया स्थित हिल-टॉप कॉलोनी में बकाया लगभग 27 लाख रूपये के डायवर्सन टेक्स का भुगतान ना करने पर कॉलोनी के मेन गेट को सील कर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नियत तिथि तक बकाया राशि का भुगतान ना करने पर जमीन की कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी। इसी तरह राऊखेडी क्षेत्र में 16 लाख 76 हजार 758 रूपये का डायवर्सन कर बकाया था,जिसको दृष्टिगत रखते हुये वहां भी कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार श्री पाण्डे ने बताया कि ग्राम लसुडिय़ा परमार में साँई प्राईम इंफ्रा बिल्डकॉन द्वारा डायवर्सन टेक्स की बकाया राशि लगभग 7 लाख रूपये जमा नहीं करने पर बकायादारो की कॉलोनी के प्लाट नम्बर एफ-7 को कुर्क किया गया । इसके पश्चात बकायादारो द्वारा मात्र एक लाख रूपये का टेक्स जमा किया गया, शेष राशि का भुगतान नहीं किये जाने के फलस्वरूप बकाया राशि की वसूली हेतु कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बकाया डायवर्सन टेक्स की वसूली हेतु सांवेर तहसील में बकायादारों के विरूद्ध सख्ती से वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved