• img-fluid

    इन्दौर सेफ सिटी ः-, 10 प्रतिशत ने ही माना कि सुधार हुआ है

  • September 06, 2021

    • इंदौर में सैफ सिटी कार्यक्रम
    •  पैरावालिंटियर्स में किया 35 हॉटस्पॉट पर सर्वे पूरा
    • कुल 237 हॉटस्पॉट पर होना है सर्वे
    •  पुलिस ने किया स्पेशल 40 टीम का गठन

    इंदौर। इंदौर (Indore) को महिलाओं (women) की सुरक्षा (security) के मामले में नंबर वन (number one) आने के लिए अभी थोड़ा और सफर तय करना होगा। मुख्यमंत्री (chief minister) के सपनों के शहर में महिलाएं (women) सुरक्षित रहें, इसके लिए जिला प्रशासन (district administration) और पुलिस (police) द्वारा सेफ सिटी कार्यक्रम (safe city program) चलाया जा रहा है, लेकिन लंबे जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी अभी केवल 10 प्रतिशत लोगों को ही लगता है कि महिलाओं की छेडख़ानी जैसे मामलों में तेजी से सुधार हुआ है।

    इंदौर में 237 हॉटस्पॉट
    इंदौर (Indore) को महिलाओं (women) के लिए पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन (police administratiom) सेफ सिटी कार्यक्रम (safe city program) तेजी से चला रहा है। सेफ सिटी कार्यक्रम (safe city program) में इंदौर के 237 हॉटस्पॉट (hot spot) पर काम किया जा रहा है, जिसमें से पुलिस ने 137 हॉटस्पॉट चिन्हित (hot spot) कर दिए थे। इन हॉटस्पॉट (hot spot) पर महिलाओं के साथ छेडख़ानी की घटनाओं के साथ अन्य घटनाएं भी शामिल हैं। कई इलाके ऐसे हैं, जहां अंधेरा होता है और महिलाएं अकेले निकलने से डरती हैं। इनमें कई इलाके गल्र्स होस्टल वाले भी हैं। एक महीने के सर्वे में फिलहाल केवल 35 हॉटस्पॉट कवर किए गए हैं। पैरा वालंटियर्स बाकी इलाकों में भी इस तरह का सर्वे करेंगे। जिला और पुलिस प्रशासन (police administratiom) की टीम ने इन क्षेत्रों में सर्वे से पहले अलग-अलग तरीके से जागरूकता कार्यक्रम चलाए और महिलाओं को कानूनी जानकारी भी दी। सेफ सिटी (safe city) कार्यक्रम के लिए पैरा वालंटियर्स के तौर पर इस महीने 5 और एनजीओ जुड़ें हैं, जो नोडल विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा भी कई अन्य संगठन वालंटियर्स के तौर पर सेफ सिटी के लिए काम करेंगे।

    केवल 10 ‘ ने कहा, सुधार हुआ
    लगातार जागरूकता कार्यक्रम के बाद किए सर्वे में केवल 10 प्रतिशत ने ये कहा कि महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं में तेजी से सुधार हुआ है। 37 प्रतिशत ने कहा कि कोई सुधार नहीं हुआ। 43 प्रतिशत लोगों ने एवरेज कहा, तो बचे हुए कोई जवाब नहीं दे पाए। तितिक्षा सोशल वेलफेयर सोसायटी, विशिष्ट ज्योति सामाजिक संस्था, मालवा मेंटल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, वसुमित्र सामाजिक सेवा समिति, अक्षर सामाजिक सेवा समिति और पंडित दीनदयाल शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने राजवाड़ा, आड़ा बाजार, अन्नपूर्णा (महावार नगर), विद्यानगर (बस्ती इलाका), राजीव गांधी चौराहा, एकता नगर, बापू गांधीनगर, नई बस्ती चितावद और भंवरकुआं के कुछ हॉटस्पॉट पर यह सर्वे किया। लोगों से फॉर्म भरवाने के साथ ही चर्चा कर जानकारी ली गई। इनके साथ ही वन स्टॉप सेंटर की टीम में भी कई इलाकों में जाकर महिलाओं और लोगों से बात की। इन एनजीओ ने फिलहाल 35 हॉटस्पॉट कवर किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ये केवल एक महीने की सर्वे रिपोर्ट है। जागरूकता कार्यक्रम से काफी फर्क पड़ा है। इंदौर के चिन्हित पूरे 237 हॉटस्पॉट पर सर्वे टीम जाएगी और सुझावों पर काम किया जाएगा।


    स्पेशल 40 टीम दे रही कानून की जानकारी
    पुलिस की नगर सुरक्षा समिति से जुड़ी महिलाओं की स्पेशल 40 टीम ने भी मैदान सम्हाल लिया है। महिला कानून, आत्मरक्षा गुर सीखने के बाद हॉटस्पॉट और बस्तियों में जाकर महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही उन्हें कानून की जानकारी दे रही हैं। टीम की महिलाएं, बस्ती की महिलाओं और युवतियों को समझाइश देने के साथ ही अपने नंबर भी दे रही है, ताकि किसी भी परेशानी की स्थिति में महिलाएं उनसे संपर्क कर सकें। एएसपी प्रशांत चौबे के निर्देशन में स्पेशल 40 टीम काम कर रही है। इस टीम को बाकायदा यूनिफॉर्म भी उपलब्ध कराई गई है। स्पेशल टीम द्वारा गुड टच बेड टच की जानकारी भी दी जा रही है और आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं।

    Share:

    तीन दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताई ये वजह

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्ली: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 7 से 9 सितंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिण भारत के तीन राज्यों में भी तीन दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved