img-fluid

INDORE : निर्मम हत्या, बोरे में बंद पैर मिले सर-धड़ की तलाश

August 30, 2022

इंदौर। आज सुबह स्टार चौराहे (star Squar) के पास सफाईकर्मियों को एक बोरा मिलने के बाद जब उसे खोला गया तो उसमें सर और धड़ के नीचे का पूरा हिस्सा व दोनों कटे पैर नजर आते ही उनके होश फाख्ता हो गए। सूचना देते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एफएसएल की टीम (FSL Team) को बुलाया। पूरे शहर में मृतक के सर और धड़ की तलाश किए जाने के साथ ही मिले पैरों के आधार पर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।


कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि बायपास पर शहीद पेट्रोल पंप से स्टार चौराहे के बीच सफेद बोरे में बंद शव  की सूचना सफाईकर्मियों से मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधखुले बोरे से शव के टुकड़़ों को बाहर निकाला तो कमर से नीचे का हिस्सा एक महिला की चुनरी से बंधा हुआ मिला। मृतक की अनुमानित उम्र करीब 30 साल लग रही है। पुलिस सर और धड़ की तलाश में लगी है। स्टार चौराहे के समीप ही कुछ माह पूर्व एक महिला की लाश मिली थी। वह अधजली थी और हत्या कर उसे यहां फेंका गया था। इस रहस्य की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। महिला के हत्यारों को पकडऩा तो दूर उसकी पहचान तक नहीं हो पाई है।

मृतक के पैरों में लगी है मेहंदी… मुस्लिम होने की शंका

आशंका है कि युवक को कहीं और मारकर यहां फेंका गया होगा। युवक की शिनाख्त के संबंध में सिर्फ यह बात पता चली है कि उसके पैरों में मेहंदी लगी है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि कुछ समय पूर्व ही उसकी शादी हुई होगी। उधर कुछ तथ्यों की जांच के बाद यह भी सामने आ रहा है कि युवक मुस्लिम हो सकता है। मौके पर कार के टायरों के निशान भी मिले हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कार में लाकर लाश के नीचे के हिस्से को यहां फेंका गया होगा।

Share:

पहली बार खजराना मंदिर में होगा गणेश पुराण, आज शाम को बैंक से लाएंगे स्वर्ण आभूषण

Tue Aug 30 , 2022
इंदौर। गणेशोत्सव के दौरान पहली बार खजराना गणेश मंदिर में गणेश पुराण भी किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 3 से लेकर शाम 6 बजे  तक पंडित राजेश मिश्रा द्वारा वाचन किया जाएगा। उधर आज शाम को बैंक से स्वर्ण आभूषण लाएंगे और रात में ही भगवान गणेश का शृृंगार करेंगे। महोत्सव का शुभारंभ कल प्रात: 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved