राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सांसद और जिला पंचायत सीईओ को पुरस्कार प्रदान करेगी
इन्दौर। इंदौर (Indore) को स्वच्छता (Sanitation) में प्रथम आने पर लगातार छठी बार (6th time) पहला पुरस्कार (1st prize) मिलने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) को भी स्वच्छता के क्षेत्र में पहली बार पुरस्कार मिलने जा रहा है। आज दिल्ली (Delhi) में यह पुरस्कार सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) और जिला पंचायत सीईओ को मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिछले कई दिनों में सफाईके मामले में प्रगति हुई है और इंदौर जिला तो पहले ही खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुका है।
स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) में पहला पुरस्कार लाने वाले अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी आज शाम 4 बजे इंदौर पहुंचेंगे। स्वच्छता ट्राफी को लेकर एयरपोर्ट से राजबाड़ा तक एक जुलूस भी निकाला जाएगा, जिसका रास्तेभ स्वागत किया जाएगा। जूलूस मार्ग को सजाया जा रहा है। जुलूस में शामिल निगमकर्मियों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत सामाजिक संगठनोंद्वारा किया जाएगा। एक रथ बनाकर उसमें ट्राफी रखी जाएगी और उसमें जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी सवार होंगे। वहीं दूसरी एक और बढ़ी उपलब्धि भी आज इंदौर को मिलने जा रही है। इंदौर ने ग्रामीण क्षेत्र के स्वच्छता पुरस्कार में भी बाजी मार ली है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्र सफाई के मामले में पीछे रहा है, लेकिन इस बार इंदौर को ग्रामीण केटेगरी में तीसरा नंबर लगा है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि हमें यह जानकारी मिली है कि इंदौर ग्रामीण भी पुरस्कार की कतार में आ गया है। इंदौर की ओर से यह पुरस्कार सांसद शंकर लालवानी और जिला पंचायत सीईओ लेंगे। फिलहाल कलेक्टर मनीषसिंह और संभागायुक्त भी दिल्ली ेमें ही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पुरस्कार लेकर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी इंदौर पहुंचेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved