img-fluid

इंदौर: शौचालय में कपल एंट्री के 200 रुपए, अंदर हिन्दू लड़की के साथ अश्लील हरकत

October 19, 2023

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से लव जिहाद (love jihad) का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू लड़कियों (hindu girls) से दोस्ती (friendship) करता था और फिर प्यार के जाल में फंसा कर सुलभ शौचालय (accessible toilet) में ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकत करता था. इसके लिए आरोपी शौचालय में तैनात कर्मचारियों को 200 रुपये (200 rupees) एंट्री फीस भी देता था. आरोपी ने बुधवार को भी यही हरकत की, लेकिन इसकी सूचना बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं को मिल गई. इससे हंगामा हो गया. इसी बीच आरोपी मौका देखकर फरार हो गया.

बजरंग दल की ही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की से पूछताछ और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामला इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में जनता क्वार्टर का है. आरोपी ने जनता क्वार्टर के पास स्थित सरकारी सुलभ शौचालय में ही इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मुताबिक इस उक्त शौचालय के कर्मचारियों की आरोपी साहिल के साथ दोस्ती थी. वहीं साहिल क्षेत्र में हिन्दू नाम और पहचान के साथ घूमता था और हिन्दू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर उनका यौन शोषण करता था.


जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल अक्सर किसी ना किसी लड़कों को फंसा कर लाता था और सुलभ शौचालय के कर्मचारी उससे 200 रुपये लेकर शौचालय उपलब्ध कराते थे. रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं के मुताबिक उन्हें बुधवार की देर रात सूचना मिली कि वह एक और लड़की को लेकर शौचालय में आया है. इस सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. यहां पर जब विकलांग टॉयलेट का गेट खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुला.

अंदर झांक कर देखा तो उसमें आरोपी युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में था. काफी देर गेट खटखटाने के बाद आरोपी ने जब गेट खोला तो उससे पूछताछ हुई.इसमें आरोपी ने अपना हिन्दू नाम बताया, लेकिन जब उससे आधार कार्ड मांगा गया तो वह भागने लगा. इसके बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद आरोपी ने अपनी असली पहचान तारीक के रूप में बताई. लेकिन इसी बीच शौचालय का कर्मचारी और आरोपी भागने में सफल हो गए.

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बजरंग दल के मालवा प्रांत के अखाड़ा प्रमुख तनु शर्मा का कहना है कि जिस तरह से जेहादी मानसिकता के लोग हिन्दू युवतियों को बरगलाकर उन यौन शोषण कर रहे हैं. इस संबंध में जल्द ही हिन्दू समाज के लोग कलेक्टर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

Share:

एक तरफ 57 इस्लामिक देशों की मीटिंग, दूसरी तरफ सऊदी ने लेबनान में उठाया बड़ा कदम

Thu Oct 19 , 2023
डेस्क: बेरूत में सऊदी अरब के दूतावास ने बुधवार को लेबनान में अपने नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने को कहा है. सऊदी अरब के दूतावास ने कहा है- लेबनान में सऊदी अरब का दूतावास दक्षिणी लेबनान क्षेत्र में मौजूदा हालात के हर अपडेट पर बारीकी से नजर रख रहा है. यहां के हालात ज्यादा विस्फोटक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved