img-fluid

इंदौर : कलेक्टर कार्यालय से महू नाका के लिए आज बदला रहेगा रूट

November 30, 2024

लालबाग में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के चलते बदली है व्यवस्था

इंदौर। आज लालबाग (Lalbaug) में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम (Program) के चलते यातायात पुलिस (traffic police) ने पश्चिमी क्षेत्र के रूट में कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव मुख्य रूप से कलेक्टर कार्यालय से महू नाका की ओर जाने और महू नाका से कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office )की ओर आने वाले वाहन चालकों के लिए हैं।


यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस मार्ग पर जाने वाले रेगुलर रूट का इस्तेमाल न करते हुए आज शाम कार्यक्रम समाप्ति तक मोती तबेला, मच्छी बाजार, बियाबानी होकर महू नाका की तरफ जाएं और उस ओर से आएं। भंवरकुआं से महू नाका की ओर जाने वाले वाहन चालकों से टावर चौराहा, पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज के नीचे से सीधे मुडक़र पुराना आरटीओ के पीछे से अन्नपूर्णा थाना, उषानगर चौराहे से रणजीत हनुमान की ओर आने की अपील की है। राजबाड़ा से कलेक्टोरेट होकर महू नाका और पलसीकर से महू नाका, अन्नपूर्णा, फूठी कोठी तरफ जाने वाले वाहन चालक भी इसी रूट को फॉलो करेंगे। सिटी बसें और अन्य लोक परिवहन महू नाका से राजमोहल्ला, यशवंत रोड से पलसीकर होते हुए भंवरकुआं की तरफ जा सकेंगे। वहीं अन्नपूर्णा रोड और फूठी कोठी तरफ से यशवंत रोड तरफ से जाने वाले निजी चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन महू नाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नृसिंह बाजार से यशवंत रोड की ओर जा सकते हैं। भंवरकुआं की तरफ जाने वालों को महू नाका से आरटीओ रोड होते हुए केसरबाग रेलवे क्रॉसिंग से चोइथराम होते हुए सोनकर धर्मशाला, जूनी इंदौर ब्रिज से आना होगा। आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को छूट रहेगी।

Share:

कोलकाता के अस्पताल का बांग्लादेशियों को तगड़ा जवाब, नहीं करेगा वहां के मरीजों का इलाज

Sat Nov 30 , 2024
डेस्क: कोलकाता के एक अस्पताल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में बड़ा फैसला लिया है. मनिकतला के जेएन रे ने कहा कि वह बांग्लादेशी मरीजों का इलाज नहीं करेगा. अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने कहा कि हमने एक नोटिफिकेशन जारी किया अनिश्चित काल तक हम किसी भी बांग्लादेशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved