img-fluid

INDORE : चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर डकैती, बदमाशों ने मां को पीटकर उतरवाए आभूषण

January 31, 2021


एरोड्रम थाना क्षेत्र की हाईलिंक सिटी में हुई वारदात, छत के रास्ते से घुसे थे बदमाश
इंदौर। देर रात को एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एक टाउनशिप में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर छत के रास्ते बदमाश घुसे और ऊपरी माले पर सो रहे सीए और पत्नी के कमरे के दरवाजे की बाहर से कुंडी बंद कर नीचे सो रही मां के पास पहुंचे और मारपीट करते हुए ज्वेलरी और नकदी ले उड़े।


हाईलिंक सिटी में रहने निखिल चोपड़ा के घर रात करीब तीन बजे 5 नकबपोश बदमाश घुसे। घर के ऊपरी माले स्थित कमरे में चोपड़ा पत्नी और बच्ची के साथ सो रहे थे। बदमाशों ने उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी और नीचे पहुंचे। वहां निखिल के पिता अजित चोपड़ा और मां निर्मला सो रही थी। बदमाशों के आने की भनक उन्हें लग गई। पहले निर्मला की नींद खुली तो बदमाशों ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी। उनके पास अन्य हथियार भी बताए जा रहे थे। बदमाशों के खौफ से निर्मला ने पहनी हुई ज्वेलरी निकाल दी। बदमाश घर से नकदी सहित करीब डेढ़ लाख का माल लेकर भाग गए। निखिल के पिता अजित भी ज्वेलर्स बताए जा रहे हंै। वारदात में पुराने नौकर या आसपास चल रहे निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों का हाथ हो सकता है।

Share:

10 हजार साल की मजदूरी के बराबर है अंबानी की 1 घंटे की कमाई

Sun Jan 31 , 2021
मुंबई। भारत में सबसे ज्यादा अरबपति मुंबई से आते हैं। फोब्र्स की वेबसाइट पर की गई मैपिंग के मुताबिक मुंबई से 38 अरबपति आते हैं, जिनमें रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे टॉप पर हैं। ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार महामारी के दौरान मुकेश अंबानी को एक घंटे में जितनी आमदनी हुई, उतनी कमाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved