इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एक लुटेरी दुल्हन (Robber bride) और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार (three accomplices arrested) किया है। इन लोगों ने इंदौर (Indore) में एक व्यक्ति को शादी के जाल में फंसाया और फिर शादी में मिले 15 लाख के जेवर लेकर चंपत हो गए थे। गिरोह ने इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी 4 और वारदातें कबूली हैं। पुलिस ने इनसे कुछ नकदी और जेवरात जब्त कर लिए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी क्राइम राजेशकुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले गोमा की फैल के संदीप पिता हीरालाल पिपरिया ने शिकायत की थी कि वर्षा चोपड़ा निवासी तेजाजी नगर से रेखा शर्मा निवासी सिंगापुर टाउनशिप, सुनीता कटियार और एक व्यक्ति ने उसकी शादी करवाई थी। शादी में दुल्हन को नकदी और जेवरात सहित 15 लाख का माल मिला था। ये पैसा लेकर ये गिरोह फरार हो गया। परिवार को धमकी दी कि यदि उन्होंने रिपोर्ट की तो झूठे केस में कथित पति और उसके माता-पिता को फंसा देंगे। इस पर क्राइम ब्रांच ने पहले इन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया और तीनों महिलाओं व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों ने जेवरात और नकदी भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह ने अब तक इंदौर और दूसरे शहर में फर्जी शादी कर जेवरात उड़ाने की 4 वारदातें कबूल की हंै। पुलिस उन लोगों से भी संपर्क कर रही है। वहीं संबंधित थानों से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और कई लोगों को ठग चुका है।