img-fluid

INDORE : दिनदहाड़े लूट, घर में घुसे बदमाश युवक के हाथ-पैर बांधकर माल ले उड़े

January 27, 2023

इंदौर। दिनदहाड़े एक युवक के घर में घुसे लुटेरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने युवक को बांध दिया, जिस पर उसने विरोध किया तो उसे चाकू मारकर उसके घर से नकदी और अन्य सामान लूट ले गए। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।


भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि अभिनव नगर में रहने वाले अनिल दांगी के घर में कल किसी ने दरवाजा खटखटाया। वे खुद को मकान मालिक बता रहे थे। अनिल ने जैसे ही दरवाजा खोला तो संदीप उर्फ कल्लन निवासी चितावद, अमन चौहान और अंकित उर्फ बवाल उसके घर में घुसे और उसकी गर्दन पर चाकू अड़ा दिया। उसके बाद उसे बिस्तर पर लिटाकर उसके हाथ पैर और मुंह बांध दिया। अनिल छटपटाया और विरोध करने लगा तो उसके पुट्ठे में एक बदमाश ने चाकू मार दिया और धमकाया कि चुपचाप पड़ा रह। बाद में बदमाश उसके कमरे में रखा मोबाइल, नकदी और लैपटाप लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के आदी हैं, जिसके चलते उन्होंने वारदात की है। आरोपियों को लेकर परिजन और परिचितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share:

उज्जैन: महावीर तपोभूमि में अनूठे तरीके से मनाया गणतंत्र दिवस, 108 लीटर दूध से तिरंगे का अभिषेक

Fri Jan 27 , 2023
उज्जैन (Ujjain) । उज्जैन (Ujjain) में गणतंत्र दिवस (Republic day) पर महा मस्तकतिरंगा अभिषेक किया गया. इसमें 108 लीटर दूध, केसर और औषधि को महावीर भगवान (Lord Mahavir) पर अर्पित किया गया, जिससे मूर्ति तिरंगा मय दिखाई दी. गणतंत्र दिवस के साथ ही वसंत पंचमी भी थी. यही कारण है कि आज इंदौर रोड स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved