मध्य क्षेत्र में फिर ट्रैफिक का कबाड़ा
एक माह पहले भी नर्मदा की लाइनों के लिए पूरी सडक़ें तहस-नहस की थीं, अब फिर हो रहे हैं प्रयोग
इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) के अफसर अच्छी-भली सडक़ों पर लगातार प्रयोग कर रहे हैं, जिसका खामियाजा क्षेत्रीय रहवासियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भुगतना पड़ रहा है। एक माह पहले ड्रेनेज लाइनों (drainage lines) के लिए सडक़ें खोदी थीं और अब फिर राजबाड़ा (Rajbada) से आड़ा बाजार और पंढरीनाथ (Pandharinath) तक बीस स्थानों पर पानी की लाइनों के लिए सडक़ें खोदकर पटक दी गईं। इससे दिनभर वहां यातायात (traffic) का कबाड़ा हो रहा है।
कई जगह ड्रेनेज लाइनें चोक होने की शिकायतें मिलने के बाद ड्रेनेज विभाग (drainage department) के कर्मचारियों ने सबसे पहले आड़ा बाजार क्षेत्र में बड़ी लाइनों के लिए सडक़ों पर तोडफ़ोड़ शुरू की थी और यह काम कई दिनों तक चलता रहा। अभी सडक़ें सुधरी भी नहीं थीं कि पागनीसपागा (Paganispaga) की पानी की टंकी के लिए बिछाई जा रही सप्लाय लाइनों के लिए फिर से आड़ा बाजार, पंढरीनाथ, मंगल सदन और आसपास के कई हिस्सों में चार-पांच दिनों से सडक़ों की खुदाई कर वहां बड़े-बड़े गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं। राजबाड़ा (Rajbada) से पंढरीनाथ (Pandharinath) के बीच ही करीब बीस स्थानों पर सडक़ें खुदी पड़ी हैं। वर्तमान में कृष्णपुरा की सडक़ों पर तोडफ़ोड़ के चलते यातायात (traffic) का सबसे ज्यादा दबाव जवाहर मार्ग, आड़ा बाजार, पंढरीनाथ (Pandharinath) की सडक़ों पर है और ऐसे में रोज वहां वाहन चालकों की फजीहत हो रही है। निगम अफसरों का कहना है कि नई सप्लाय लाइनों के लिए कार्य चल रहे हैं, लेकिन कई जगह दिक्कतों के कारण फिर से काम शुरू कराए गए हैं, जो जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved