इंदौर। इंदौर (Indore) में दो वकीलों (Lawyers) के खिलाफ एफआईआर (FIR) के विरोध में वकीलों ने परदेशीपुरा थाने (Pardesipura Police Station) का घेराव कर दिया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट चौराहे (High Court Square) पर चक्काजाम भी किया। इस दौरान डायल 100 गाड़ी को भी रोक दिया।
दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ (50) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो बच्चे रंग खेल रहे थे। उन्होंने राजू पर रंग उड़ाया। उसने बच्चों को रोका तो अरविंद जैन वहां आया। राजू ने उन्हें बच्चों को समझाने के लिए कहा तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसके दोनों लड़के अपूर्व और अर्पित वहां आ गए और युवक से मारपीट शुरू कर दी।
View this post on Instagram
हाईकोर्ट चौराहे के सामने चक्का जाम कर रहे, वकीलों ने TI तुकोगंज जितेंद्र सिंह यादव (Jitendra Yadav) के साथ मारपीट भी की है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव को वर्दी पकड़ खींचते हुआ घसीटा, साथ ही TI को भीड़ से बचकर निकलना पड़ा लेकिन फिर भी पीछे दौड़कर सड़क पर गिरा दिया। शराब पीकर मौके पर पहुंचने का लगाया आरोप…अधिवक्ता अरविंद जैन और पुलिस विवाद में हाई कोर्ट के सामने वकीलों का चक्का जाम..
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved