• img-fluid

    इन्दौर : फरार चल रहे 25 ड्रग्स तस्करों पर 5 और 10 हजार का इनाम

  • February 19, 2024

    नारकोटिक्स विंग ने पहली बार इतने तस्करों पर घोषित किया इनाम

    इंदौर। शहर (Indore City) में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। कई मामलों में तस्कर फरार चल रहे हैं। ऐसे ही 25 तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) ने 5 से 10 हजार का इनाम घोषित किया है और उनकी धरपकड़ में टीमें लगाई हैं।


    कुछ सालों से मिनी मुंबई (Mini Mumbai) के नाम से पहचान बनाने वाला इंदौर शहर (Indore City) ड्रग्स का अड्डा बनता जा रहा है। यहां हर प्रकार की ड्रग्स आ रही है। क्राइम ब्रांच पिछले साल 200 से अधिक पैडलरों को पकड़ चुकी है। नशे पर नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश के लिए नारकोटिक्स विंग बनी हुई है। विंग की टीम भी लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों से ड्रग्स के मामले में फरार कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। एसपी नारकोटिक्स हेमलता अग्रवाल ने इन सब फरार ड्रग्स तस्करों की एक सूची बनवाई और फिर नारकोटिक्स मुख्यालय को इन पर इनाम घोषित करने के लिए एआईजी पवन श्रीवास्तव को भेजी थी। इसके बाद 25 फरार ड्रग्स तस्करों पर 5 से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अब नारकोटिक्स विंग की टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं। स्थानीय पुलिस को भी इनामियों की सूची भेजी गई है, ताकि उनको सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

    80 किलो अफीम में दो तस्कर हैं फरार
    नारकोटिक्स विंग ने एक साल पहले ट्रक में बने कैबिन से 80 किलो अफीम जब्त की थी। इस मामले में ट्रक चालन सृजनाराम को पकड़ा था, जबकि दो तस्कर भगवानाराम और हरिराम फरार हैं। दोनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा सुनील पटेल निवासी भागीरथपुरा पर पांच, मनावर के भरिया पर 10 और हिना कॉलोनी खजराना के रोशन उर्फ जाकिर पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा मंदसौर, नीमच, खरगोन सहित कई जिलों के फरार आरोपियों पर भी इनाम घोषित किया गया है।

    Share:

    रीति-रिवाज से नहीं किया मां का अंतिम संस्कार! बेटे के खिलाफ FIR, जानें क्या थी मजबूरी?

    Mon Feb 19 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में मृत मां के शव का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज से न करना एक युवक पर भारी पड़ गया. आरोप है कि बेटे ने मां की मृत्यु होने के बाद उसे 300 मीटर दूर जगंल में दफना दिया और घर आकर वापस सो गया. सुबह जब पड़ोसियों ने मां के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved