• img-fluid

    INDORE : मंदबुद्धि को कार से फेंककर गए, गैंगरेप की पुष्टि

  • July 10, 2021

    • तीन दिन पहले परिजन ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

    इंदौर। घर से लापता हुई एक मंदबुद्धि  (थ गैंगरेप ) के साथ गैंगरेप (gang rape) किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वारदात (crime) के बाद दरिंदे उसे धार रोड (edge road) पर कार (car) से फेंक गए।
    मिली जानकारी के अनुसार कल शाम धार रोड स्थित बायपास (bypass) पर सडक़ किनारे (roadside) एक 22 वर्षीय युवती ( girl) बदहवास हालत में पड़ी मिली थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने गलत काम किया और बाद में कार से फेंक गए। युवती ( girl) कुछ दिन पूर्व घर से कहीं चली गई थी और बदमाशों के हत्थे चढ़ गई थी, जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। चूंकि मामला बेटमा थाने (Betma police station) से संबंधित था। कल चंदननगर पुलिस (chandannagar police) ने युवती ( girl) का मेडिकल करवाया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है। बाद में पुलिस ने केस बेटमा थाने (Betma police station) को रैफर कर दिया। उधर इस मामले में बेटमा पुलिस  (Betma police)  की लापरवाही सामने आ रही है। विगत दिनों से थाने में युवती गुमशुदगी तो दर्ज कर ली गई, लेकिन उसकी तलाश के लिए कोई मशक्कत नहीं की गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि वह गैंगरेप (gang rape) का शिकार हो गई।


    सीसीटीवी कैमरों से होगी आरोपियों की तलाश
    पुलिस (Police) इस वारदात (crime) के पीछे चार दरिंदों का हाथ होने की बात बता रही है, लेकिन इनकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है। अब पुलिस (Police) घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ( CCTV cameras) से कार का पता लगा रही है, क्योंकि कार (car) नंबर ही ऐसा आधार है, जो पुलिस को आरोपियों तक लेकर जाएगा। बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि मामले की जांच करवा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।


    Share:

    भारत-श्रीलंका सीरीज पर कोरोना संकट, BCCI की मांग पर मेजबान टीम का होटल बदला

    Sat Jul 10 , 2021
    नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज (IND vs SL) पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) के बाद कम्प्यूटर एनालिस्ट जीटी निरोशन(GT Niroshan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड(SLC) ने बीसीसीआई(BCCI) से सीरीज का शेड्यूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved