• img-fluid

    इंदौर : एमवाय के मरीजों का इलाज भगवान भरोसे, कल रेसिडेंट डाक्टर करेंगे 24 घंटे की हड़ताल

  • August 16, 2024

    जूनियर डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल… इलाज के लिए अब लम्बा इंतजार

    कल 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए मरीजों की इलाज व्यवस्था ठप
    इंदौर। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन जहां आज भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है तो वहीं शासकीय और स्वशासी चिकित्सा महासंघ मध्यप्रदेश ने इंदौर सहित सारे मध्यप्रदेश में 12 बजे से 1 बजे तक ओपीडी बंद करने का ऐलान कर रखा है। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कल सुबह 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक मरीजों का इलाज नहीं करने का निर्णय लिया है। इसके चलते एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का इलाज और यहां भर्ती बीमारों की देखभाल अब भगवान भरोसे है।



    पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में सेंट्रल रेजीडेंट्स और जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन, शासकीय और स्वशासी चिकित्सा महासंघ मध्यप्रदेश इन तीनों संगठन के अलावा कल शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इंदौर से लेकर सारे मध्यप्रदेश में 17 अगस्त शनिवार से 24 घंटे के लिए इलाज संबंधित कामकाज ठप करने का आह्वान किया है, यानी 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक इंदौर सहित प्रदेश में मरीजों का कहीं भी इलाज नहीं होगा।

    दस हजार सीनियर्स डाक्टर्स के समर्थन का दावा
    एक तरफ जहां जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारी डॉक्टर नयन जैन ने कहा कि महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज इंदौर से संबंधित सभी हॉस्पिटल के डाक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसके अलावा दूसरी तरफ शासकीय और स्वशासी चिकित्सा महासंघ मध्यप्रदेश के सीनियर डाक्टर अशोक ठाकुर ने बताया कि इंदौर सहित मध्यप्रदेश के सभी वरिष्ठ चिकित्सक दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच में ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे। ठाकुर के अनुसार मध्यप्रदेश में लगभग 10,000 शासकीय चिकित्सक हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज के सीनियर फैकल्टी, स्वास्थ्य विभाग और ईएसआई अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेज के मेडिकल ऑफिसर्स भी शामिल हैं। यह सभी सीनियर्स डाक्टर्स और मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स आज दोपहर में 1 घंटे के लिए ओपीडी की सेवाएं नहीं देंगे।

    हड़ताल का असर इलाज पर न पड़े
    मेडिकल कॉलेज और एमवाय हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि हमारी भरपूर कोशिश है कि डाक्टर्स की हड़ताल का असर मरीजों के इलाज पर न पड़े। कैजुअल्टी, यानी आकस्मिक चिकित्सा, सडक़ दुर्घटना, मारपीट में घायलों का इलाज और अन्य सारी व्यवस्थाएं पहले की तरह चलती रहें, मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सभी जूनियर्स और सीनियर्स डाक्टर्स हड़ताल पर हैं तो मरीजों के इलाज और उनकी निगरानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कैसे होगी।

    सोशल मीडिया पर हड़ताल का विरोध
    इंदौर सहित पूरे प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था ठप करने का सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है। सामाजिक नागरिकों का कहना है कि संपूर्ण इलाज की व्यवस्था ठप करने का निर्णय सरासर गलत है। हार्ट अटैक, दुर्घटना में घायल या अचानक बीमार पडऩे वाले और अस्पतालों में भर्ती जिन मरीजों के ऑपरेशन होने वाले हैं उन मरीजों का आखिर क्या होगा।

    राजधानी के डॉक्टर भी हड़ताल पर
    गुरुवार रात 12 बजे से राजधानी भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल के लगभग 3000 डॉक्टर्स भी हड़ताल पर चले गए हैं। कुल मिलाकर आज से लेकर आने वाले 3 दिन शहर सहित प्रदेश के सारे मरीजों के लिए बेहद डरावने नजर आ रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

     

    भोपाल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे ड्यूटी पर रहने को कहा

    भोपाल में एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के 250 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स ने भी गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर आज से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले ये डॉक्टर्स हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध जता रहे थे। हमीदिया में रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी रहती है। वहीं हड़ताल से निपटने गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की डीन डॉ. कविता एन सिंह ने सभी डॉक्टर्स की छुट्टियां निरस्त करते हुए 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही मेडिकल टीचर्स को इमरजेंसी, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड में तैनात करने के निर्देश सभी डिपार्टमेंट के प्रमुखों को दिए गए हैं।

    Share:

    पांड्या की जैस्मिन से डेटिंग की फवाहें, अब नताशा से यूजर्स मांग रहे हैं माफी

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्ली। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या (Natasha Stankovic and Hardik Pandya) ने पिछले महीने यानी जुलाई में ही अपने तलाक (Talak) का ऐलान कर उन खबरों को सच करार दे दिया, जो कई महीनों से उनको लेकर चल रही थी. रिश्ते में खटपट से लेकर अलग रहने की खबरें सामने आईं. लोगों ने नोटिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved