इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पहले एक व्यक्ति के घर में पथराव कर किया और फिर जब उसने थाने में रिपोर्ट (report) लिखवाई तो उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी।
एमआईजी पुलिस ( MIG police) के अनुसार घटना एलआईजी निवासी दीपक पिता ओमप्रकाश के यहां हुई। उसका पास ही रहने वाले रवि और पवन से पुराना विवाद (controversy) चल रहा है। कल रात ये दोनों उसके घर आए और पथराव ( stone pelting) कर दिया। इसमें घर की खिड़कियों के कांच फूट गए और काफी वस्तुएं टूट गईं। इसके बाद वे भाग गए। दीपक एमआईजी थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा। यह बात जैसे ही बदमाशों को पता चली तो वो दोबारा आए और उसके घर के बाहर खड़ी बाइक (bike) में आग लगाकर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तोडफ़ोड़ और आगजनी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापा भी मारा, लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया जाऐगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved