इंदौर। शहर में दिवाली (Diwali) अपने साथ खुशियों के साथ प्रदूषण (Pollution) भी लेकर आई। इस दिन शहर में जमकर आतीशबाजी (fireworks) हुई, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर आम दिनों की अपेक्षा चार गुना से ज्यादा पहुंच गया। पटाखों (Firecrackers) से निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण (Pollution) के मुख्य घटक पीएम-10 (PM-10) का औसत स्तर जो 100 के आसपास रहता है वह 416 तक पहुंचा। वहीं पिछले साल से तुलना करें तो इस साल दिवाली दुगनी से भी ज्यादा प्रदूषित रही। दूसरी और प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में भी इंदौर (Indore) में सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड हुआ है।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) (एमपीपीसीबी) द्वारा शहर में दो स्टेशनों कोठारी मार्केट (Kothari Market) और विजयनगर (Vijaynagar) पर प्रदूषण की हर घंटे मॉनिटरिंग की। कोठारी मार्केट (Kothari Market) को कमर्शियल एरिया (Commercial Area) और विजयनगर को रेसिडेंशियल एरिया (Residential Area) केटेगरी में रखते हुए मॉनिटरिंग एक सप्ताह पहले से ही शुरू कर दी गई थी। दिवाली के पहले के दिनों में जहां दोनों ही स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 100 से 200 के बीच बना हुआ था, वहीं दिवाली के दिन कोठारी मार्केट क्षेत्र (Kothari Market Area) में यह 416 तक पहुंचा। वहीं विजयनगर क्षेत्र (Vijaynagar Area0 में यह 236 अंक तक पहुंचा।
पिछले साल से दुगने से ज्यादा हुआ प्रदूषण –
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) के मुताबिक इस साल पिछले साल की तुलना में दिवाली पर दुगने से भी ज्यादा प्रदूषण हुआ है और 2019 से तुलना करें तो प्रदूषण पांच गुना से ज्यादा रहा है। 2019 में जहां कोठारी मार्केट में पीएम-10 का औसत स्तर 77 और 2020 में 196.6 पर था, वहीं इस साल यह 416 पर पहुंचा है।
‘वेरी पुअर’ केटेगरी तक पहुंचा स्तर –
बोर्ड द्वारा वायु प्रदूषण (Air Pollution) की गणना एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) (एक्यूआई) से आधार पर की जाती है। इसे पीएम-10, पीएम-25 सहित हवा में घुल अन्य गैसों की प्रतिशत के आधार पर निकाला जाता है। दिवाली के दिन कोठारी मार्केट क्षेत्र में एक्यूआई 382.25 तक पहुंचा, जिसे बोर्ड ने ‘वेरी पुअर’ केटेगरी में रखा।
अधिकतम स्तर 900 के भी पार पहुंचा –
दिवाली के एक दिन पहले ही रीगल (Regal) स्थित मॉनिटरिंग स्टेशन पर प्रदूषण का अधिकतम स्तर 500 तक पहुंचा था। वहीं दिवाली के दिन जहां प्रदूषण का औसत स्तर 416 तक पहुंचा वहीं बताया जा रहा है कि अधिकतम स्तर 900 के भी आगे निकला। हालांकि बोर्ड ने इसकी अधिकृत जानकारी जारी नहीं की है।
ऐसे समझे प्रदूषण के स्तर को –
0 से 50 – अच्छा (गुड)
50 से 100 – संतोषजनक (सेटिस्फेक्टरी)
100 से 200 – मध्यम (मोडरेट)
200 से 300- खराब (पुअर)
300 से 400 – बहुत खराब (वेरी पुअर)
400 से 500 – अति गंभीर (सीवर)
एक नजर पिछले तीन सालों में दिवाली पर हुए प्रदूषण पर –
सेंटर कोठारी मार्केट विजयनगर
वर्ष 2019 2020 2021 2019 2020 2021
पीएम-10 77.1 196.6 416 75.8 180.2 236.4
पीएम-2.5 98.7 43.2 214 29.1 95.5 106.3
(जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved