इंदौर। इंदौर (Indore) में आज महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के अवसर पर जैन समाज द्वारा चल समारोह, शोभायात्रा से लेकर अन्य आयोजन किए गए… खासकर राजवाड़ा क्षेत्र में जगह-जगह मंचों के जरिए स्वागत-सत्कार भी हुआ। नतीजतन इस क्षेत्र से जुड़े खजूरी बाजार, मारोठिया, बर्तन बाजार, शीतला माता बाजार, सराफा से लेकर पूरा क्षेत्र ही लगभग जाम की जद में रहा।
शादियों के इस सीजन में राजवाड़ा पर खरीददारी करने आई जनता घंटों जाम में फंसी रही। सराफा में सोना-चांदी व्यापारियों द्वारा आज कारोबार बंद रख भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसके चलते यहां की गलियां भी बंद रही।
आलम यह था कि राजवाड़ा से लेकर रानीपुरा और उसके आगे सियागंज तक वाहन रेंगते रहे। इस दौरान यातायात अमला भी बेबस नजर आया। हालांकि कुछ जगह समाजजन यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने में मदद करते भी नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved