• img-fluid

    INDORE : Reliance अब 60 की जगह 100 टन ऑक्सीजन सप्लाई करेगा

  • April 22, 2021

     


    रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने और बेड की व्यवस्था करने पर भी हुई चर्चा
    इन्दौर।  ऑक्सीजन की किल्लत से लड़ते कोरोना मरीजों के लिए जामनगर से अब 40 टन अतिरिक्त ऑक्सीजन (Oxygen)  की सप्लाई हो सकेगी। अभी 60 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन लाई जा रही है, लेकिन कल जब डिमांड की जानकारी लगी तो 40 टन और ऑक्सीजन (Oxygen)  के लिए रिलायंस ग्रुप से बात की गई। वहीं आने वाले दिनों में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) भी आ जाएंगे, जिससे किल्लत काफी हद तक कम होने की संभावना है।

    बंगाल से चुनाव प्रचार कर लौटे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya)  को रेसीडेंसी कोठी में बैठक के दौरान मालूम पड़ा कि रिलायंस के जामनगर प्लांट से और ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी तो उन्होंने रिलायंस के अंनत अंबानी (Anant Ambani) से बैठक में ही बात की और तय हुआ कि अब और ज्यादा ऑक्सीजन भेजी जाएगी। फिलहाल यहां से 60 टन ऑक्सीजन (Oxygen)  प्राप्त हो रही है और 40 टन और आने से अब 100 टन ऑक्सीजन तो जामनगर से ही मिलेगी। इससे अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen)  की कमी से निजात मिलेगी। विजयवर्गीय ने इस दौरान संभागायुक्त, कलेक्टर और डीआईजी से भी बात की और कहा कि शहर में कोरेाना पीडि़तों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आए। बैठक में कोविड मामलों के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य जनप्रतिनिधि भी थे। इसके साथ ही पीथमपुर से 1500 सिलेंडर भी आ जाएंगे, जिसकी संख्या भी 1 हजार ही है। विजयवर्गीय ने बैठक में बताया कि मायलेन इंडिया कंपनी से बात की है जो अब 2 हजार इंजेक्शन रोज भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। बैठक में यह भी बात सामने आई कि कई निजी अस्पताल इंजेक्शन नहीं मिलने का बहाना बनाकर मरीजों को अभी भी इंजेक्शन से बाहर लाने का कह रहे हैं।


    अगले सप्ताह तक 1 हजार बेड की व्यवस्था होगी
    अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं करने संबंधी जानकारी मिलने पर विजयवर्गीय ने जानकारी ली और पूछा कि बेड की व्यवस्था के लिए क्या किया जा रहा है तो अधिकारियों ने बताया कि एमवाय अस्पताल में दो मंजिल, बीमा अस्पताल, सेवाकुंज, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, गीताभवन और अन्य अस्पतालों में अगले सप्ताह तक 1 हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हो जाएगी। इनमें 100 आईसीयू बेड भी उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यहां का काम जल्द शुरू किया जाए, ताकि मरीजों को अस्पतालों में इलाज मिल सके। इसके साथ एसिप्टोमेटिक मरीजों को राधास्वामी सत्संग ब्यास में भर्ती करने की जानकारी भी अधिकारियों ने दी।

    Share:

    इस शहर में खुलेगा पहला श्वास बैंक, कोरोना काल में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

    Thu Apr 22 , 2021
    जोधपुर। देश में आपने कई तरह के बैंक देखे या सुने होंगे, लेकिन जोधपुर शहर में पहला ब्रेथ बैंक या श्‍वास बैंक (Breath Bank) बनने जा रहा है। यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। इसके चलते शहर के भामाशाह मिलकर पहले चरण में 500 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved