• img-fluid

    INDORE : हाईकोर्ट आदेश पर आरोपी को लाकर कराई रजिस्ट्रियां

  • March 22, 2021

    मामला फिनिक्स इन्फ्रा इस्टेट का… जेल में बंद है कम्पनी का डायरेक्टर
    रजिस्ट्रियां कराने वालों का लगा मजमा…रजिस्ट्री के बाद वापस जेल पहुंचाया जाएगा आरोपी
    इंदौर। पिछले दिनों हाईकोर्ट (High Court) ने एक महत्वपूर्ण आदेश देते हुए फिनिक्स इन्फ्रा इस्टेट रियल इस्टेट (Phoenix Infra Estate Real Estate) के घोटालेबाज और जेल (Jail) में बंद डायरेक्टर को जेल से रजिस्ट्रार ऑफिस (Registrar Office) लाकर पीडि़तों के पक्ष में रजिस्ट्री करवाने के निर्देश एसआईटी (SIT) को दिए थे। आज देपालपुर जेल में बंद डायरेक्टर कैलाश मंडपे को एसआईटी (SIT) जेल से निकाल मोती तबेला स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस लाकर 17 पीडि़तों की रजिस्ट्री करवाएगी।


    पिछले दिनों अग्निबाण ने ही हाईकोर्ट के एक महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी प्रकाशित की थी। दरअसल भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही जंग में हाईकोर्ट का यह आदेश भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जिसमें अदालत ने 17 पीडि़तों की रजिस्ट्री जेल में बंद आरोपी से करवाने के निर्देश दिए और एसआईटी (SIT) से कहा कि जेल में बंद आरोपी को रजिस्ट्रार ऑफिस (Registrar Office) ले जाकर पीडि़तों के पक्ष में रजिस्ट्री करवाएं। पीडि़तों की ओर से हाईकोर्ट में लड़ रहे अभिभाषक अमित दुबे ने बताया कि आज हाईकोर्ट आदेश पर जेल में बंद फिनिक्स इन्फ्रा के एक डायरेक्टर कैलाश मंडपे को रजिस्ट्रार ऑफिस लाकर ये रजिस्ट्रियां करवाई जा रही है।

    मोती तबेला (Moti Tabela)  स्थित ऑफिस से यह रजिस्ट्रियां करवाई जाएगी। नागपुर ( Nagpur) के इस ग्रुप ने बेटमा क्षेत्र में कुछ टाउनशिप (Township) विकसित की, जिसमें नेचुरल वेली, सांईबाग और विद्या विहार टाउनशिप प्रमुख है। आज 17 विद्या विहार के पीडि़तों की हाईकोर्ट आदेश पर रजिस्ट्री होगी और उसके बाद फिर आरोपी को जेल ले जाया जाएगा। पिछले कई कई दिनों से एसआईटी इस जमीन घोटाले की जांच कर रही है और पिछले दिनों हाईकोर्ट में एसआईटी के पूर्व प्रमुख कमांडेंट अमित तोलानी, एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने भी मौजूद रहे और आज एसआईटी ने ही आरोपी को जेल से निकाला और रजिस्ट्री के लिए लेकर आए। यह संभवत: पहला मामला है, जिस पर कोर्ट ने इस तरह का अनूठा फैसला सुनाया। करोड़ों रुपए का घोटाला नागपुर की इस फिनिक्स इन्फ्रा ने किया है, जिसके अन्य डायरेक्टर फिलहाल फरार हैं। जेल में बंद डायरेक्टर को जब रजिस्ट्री कराने के लिए लाए तो भारी तादाद में रजिस्ट्री कराने वाले लोग इकट्ठा हो गए।

    Share:

    Google पर गलती से भी Search न करें ये 5 चीजें, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट!

    Mon Mar 22 , 2021
    नई दिल्ली। आज गूगल (Google) हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। हम हर जानकारी के लिए पूरी तरह गूगल के सर्च इंजन (Search Engine) पर डिपेंड हो गए हैं। कुछ भी जानना हो तो दिमाग में पहले गूगल आता है। लेकिन कई बार हम Google Search के जरिए कुछ ऐसा सर्च करते हैं जिसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved