इन्दौर। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर इंदौर रीजन की होटल्स में पर्यटकों को विशेष छूट दी जाएगी। रीजन की सभी होटल्स में विशेष सजावट के साथ वल्र्ड टूरिज्म डे की जानकारी भी दी जाएगी और रीजन के पर्यटन स्थलों के बारे में बताया जाएगा।
27 सितंबर को देशभर में इस मौके पर आयोजन होना है। भोपाल में भी आयोजन होगा। इससे पहले इंदौर रीजन की सभी 13 होटल्स में इस दिन को ध्यान में रखते हुए विशेष सजावट की जाएगी, साथ ही इस दिन आने वाले तमाम पर्यटकों को इन होटल्स के रेस्टोरेंट में विशेष छूट भी दी जाएगी। हर साल इस दिन के अलावा पर्यटन विकास निगम अपने सभी रीजन की सभी होटल्स में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (25 जनवरी) और मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस (24 मई) को विशेष छूट देने के साथ विशेष और अलग-अलग तरह के आयोजन करता है।
पिछले कई सालों की तुलना में बेहतर स्थिति में पहुंचा इंदौर रीजन
इंदौर रीजन की बात करें, तो कोरोना काल से पहले के सालों की तुलना में रीजन अब पहले से बेहतर स्थिति में पहुंच गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक एनके स्वर्णकार ने बताया कि रीजन की तमाम होटल्स सर्विस बेस के साथ ही इनकम बेस पर भी बेहतर स्थिति में पहुंचा है। शिकायतों का ग्राफ भी नीचे है। कई शिकायतें चंद घंटों में और बड़ी शिकायतें 24 घंटे के भीतर हल करने का प्रयास करते हैं। रीजन की आमदनी में पिछले सालों की तुलना में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved