• img-fluid

    इंदौर रीजन ने मांगी दो बोट क्लब के लिए बोट्स, चोरल में पर्यटन बढ़ाने के प्रयास

  • June 06, 2024

    • मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम में फिलहाल चार जगह वोट क्लब और वाटर एक्टिविटी

    इंदौर। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के इंदौर रीजन के अंतर्गत आने वाले चोरल रिसोर्ट और बोट क्लब में पर्यटन बढ़ाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। इसके तहत इंदौर रीजन ने अपने दो बोट क्लब के लिए कुछ बोट्स की मांग की है। चोरल में कुछ अन्य बदलाव की बात भी कही जा रही है। इंदौर रीजन में आने वाली 14 इकाई में से एक चोरल में पिछले कुछ साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या में कुछ गिरावट आई है, जिसके बाद विभाग इसे और बेहतर करने की कवायद करने में जुट गया है। यहां बोट क्लब भी संचालित होता है, जो एक समय में बेहतर रेवेन्यू देता था, लेकिन अब इस पर काफी प्रभाव पड़ा है, जिसके बाद यहां विभाग नई बोट्स लाने की तैयारी में है। इंदौर रीजन ने भोपाल अधिकारियों से चोरल के अलावा गांधीसागर के लिए कुछ बोट्स की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इन दो जगहों के अलावा इंदौर रीजन में हनुवंतिया और सैलानी में भी वाटर एक्टिविटी होती है।

    गार्डन के साथ ही कमरों में भी बढ़ेगी सुविधाएं
    इंदौर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरल बोट क्लब को बेहतर करने के साथ हम यहां के रिसोर्ट के गार्डन पर भी कुछ काम करने वाले हैं, साथ ही यहां के कमरों में सुविधाएं भी बढ़ाने की तैयारी है। पर्यटकों के लिए कुछ गतिविधियों के विस्तार पर भी वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जा रही है।

    आसपास बने कई फॉर्म हाउस से पड़ा प्रभाव
    चोरल क्षेत्र में कई फॉर्म हाउस बन गए हैं, जो अब लोगों को किराए पर दिए जाने लगे हैं। कई लोग यहां अपने पूरे परिवार, दोस्तों के साथ पहुंचते हैं, तो कई युवा भी यहां पहुंच रहे हैं, जिसके कारण चोरल रिसोर्ट में आने वाले पर्यटकों की संख्या में फर्क आया है। इन फॉर्म हाउस में खाने के साथ ही रूकने की सुविधाएं भी है। इतना ही नहीं यहां बने स्विमिंग पूल में भी आप प्रति व्यक्ति प्रति घंटे के हिसाब से राशि चुकाकर पार्टी कर सकते हैं।

    Share:

    मंत्रिमंडल के लिए भी मध्यप्रदेश का बड़ा दावा

    Thu Jun 6 , 2024
    इंदौर। बड़ी जीत (Big Win) के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का दावा बड़ा (big claim) हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पहले दौर में मध्यप्रदेश के तीन नेताओं का मंत्री (Minister) बनना तय है। हालांकि गठबंधन की सरकार होने के कारण इस बार कई समीकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved