आज रविवार को 11 बजे के बाद 41 वां ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी में प्रशासन
इंदौर । आर्गन डोनेशन (Organ Donation) अंगदान के मामले में एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम कर इंदौर (Indore) इतिहास रचने को तैयार है। आज लगभग फिर ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाने के लिए प्रशासन सुबह से तैयारियों में जुटा हुआ है।
37 वर्षीय इंदौर निवासी श्रीमती नेहा चौधरी (Mrs. Neha Choudhary) को इलाज (Treatment) के लिए दिनांक 12 सितंबर को चोइथराम हॉस्पिटल (Choithram Hospital) मे लाया गया ।इलाज के दौरान उनकी ब्रेन डेथ (Brain Death) हो गयी थी। इंसानियत व मानवता का धर्म निभाते हुए परिवार द्वारा नेहा केअंगदान का संकल्प लिया। डाक्टर टीम द्वारा प्रथम ब्रेन स्टेम डेथ टेस्ट दिनांक 18 सितंबर 2021 को 9:55पर एवम द्वितीय ब्रेन स्टेम डेथ टेस्ट 4:17 को किया गया संभाग आयुक्त पवन शर्मा ( Divisional Commissioner Pawan Sharma) अध्यक्ष इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन एवं सचिव डॉ संजय दीक्षित (Dr. Sanjay Dixit) डीन महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज् ने बताया कि लीवर चोइथराम हॉस्पिटल, एक किडनी सीएचएल हॉस्पिटल (CHL Hospital) एवं एक किडनी (Kidney) बाम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) इंदौर जरूरतमंद रोगियों को प्रत्यारोपित होने की संभावना है । इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन (Organ Donation) द्वारा हार्ट, लंग्स, एव: पैंक्रियास के लिए नोटों (दिल्ली) और रोटो (मुंबई) को अलर्ट किया गया है सम्भवत: दिनांक आज 19 सितम्बर को दोपहर 11:30 बजे ग्रीन कारिडोर (Green Corridor) बनाने की सम्भावना है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved