img-fluid

राम उत्सव के लिए इंदौर तैयार, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ जगह-जगह बने सेल्फी प्वाइंट

January 21, 2024

इंदौर: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम (Lord Ram) की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर का कल (22 जनवरी) को शिलान्यास और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) पूरी तरह से तरह है. पूरे इंदौर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी है कि मैंने इंदौर की जनता से जो आह्वान किया उन्होंने वह किया. पूरे शहर में भगवान राम का झंडा फहरा रहा है. जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है, जहां लोग आकर सेल्फी ले सकें.’

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि ‘इंदौर के पलासिया चौराहे पर राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति बनाई गई है. साथ ही यहां सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है, ताकि लोग यहां आकर सेल्फी ले सकें. इसके अलावा तीन दिवसीय अनुष्ठान के अनुसार यहां शाम को आरती होगी और प्रसाद भी वितरित किया जाएगा.’


इंदौर में जलेंगे 1.11 करोड़ दीप 

वहीं इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने बताया था कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के तहत 22 जनवरी को इंदौर के घर-घर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे. इसमें जन प्रतिनिधियों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव पर शहर में कम से कम 31,000 स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश की जाएगी.

Share:

मालदीव में इलाज नहीं मिलने से 14 साल के लड़के की मौत, मुइज्जू सरकार ने नहीं दी भारतीय विमान की मंजूरी

Sun Jan 21 , 2024
डेस्क: इस वक्त भारत और मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एक 14 साल के मालदीवियन लड़के की मौत हो गई है. आरोप है कि लड़के की मौत की वजह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बने हैं. इंडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved