इंदौर। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। वार्ड क्रमांक 65 में कांग्रेसियों ने मतदाता सूची में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है, जिसमें उसी क्षेत्र के 1800 मतदाताओं के नाम फिर से जोड़ दिए गए हैं। वार्ड की पूरी सूची देखने के बाद इस मामले में अब निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराए जाने की तैयारी है।
8 फरवरी से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। यह काम 15 फरवरी तक चलना है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता मतदाताओं के नाम की जांच कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 65 में कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी ने मतदाता सूची में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी, जिसमें कुछ मतदाताओं के नाम दो बार जोड़ दिए गए हैं। जब मतदाताओं के नामों की जानकारी निकाली गई तो ऐसे 1800 मतदाता मिले हैं, जिनके नाम अलग-अलग मतदता सूची के भाग में लिखे गए हैं। यहां तक कि कुछ नेताओं के नाम भी दो जगह लिखे पाए गए हैं। अब इनकी एक सूची बनाकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस के जिला संगठन ने भी वार्ड के नेताओं से कहा है कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह की गड़बड़ी पकड़ें और डबल नाम कटवाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved