भोपाल! भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी योजना में देश के 111 शहरों के ईज ऑफ लिविंग और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स का अध्ययन करने के बाद नगरीयनिकायों की रैंकिंग गुरूवार को नई दिल्ली में जारी की गई है। म्युनिस्पिल परफॉर्मेंस इंडेक्स में 10 लाख से अधिक आबादी के शहरों में इंदौर (Indore) ने प्रथम स्थान और भोपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में इंदौर (Indore) को देश में 9वाँ स्थान मिला है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई
मुख्यमंत्री (Mp CM) शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इंदौर और भोपाल शहरों के नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक नागरिक के जीवन-स्तर को बेहतर करने के साथ ही उन्हें उचित विकासोन्मुखी वातावरण उपलब्ध कराना है।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दी बधाई
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी इस उपलब्धि के लिये बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ देने के लिये हरसंभव प्रयास करना होगा। इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस उपलब्धि को नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया।
शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय के संयुक्त सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इंदौर (Indore) शहर की सराहना की और कहा कि अन्य शहरों को इससे सीखना चाहिए। उन्होंने एक गंदे नाले को क्रिकेट का खेल मैदान और शादी की सालगिरह मनाने का स्थान बनाने के लिये नगर निगम प्रशासन की सराहना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved