img-fluid

इंदौर: गेर निकलने के बाद 7 मिनट में साफ हुआ राजवाड़ा, 5 लाख लोग हुए शामिल

  • March 19, 2025

    इंदौर: इंदौर (Indore) ने नया रिकॉर्ड बना लिया. गेर निकलने के बाद 20 मिनट में राजवाड़ा (Rajwada) की सफाई का लक्ष्य रखा था, जिसे 7 मिनट में ही पूरा कर दिया. जहां जहां से गेर निकली वहां एक घंटे के भीतर ही हो रही सफाई. गेर में करीब 5 लाख लोग शामिल हुए थे. उसके बावजूद सिर्फ 7 मिनट में इंदौर राजवाड़ा की सफाई कर दी. इंदौर नगर आयुक्त ने कहा राजवाड़ा में 20 मिनट के भीतर पूरी सफाई कर दी गई.

    सफाई में जुटे इंदौर नगर निगम के कर्मचारी

    इंदौर में गेर के निकलते ही नगर निगम की टीम सफाई में जुट गई. तीन बजे से ही इंदौर के राजवाड़ा में सफाई शुरू हो गई और कुछ ही देर में नगर निगम की टीम ने मशीनों और लोगों की मदद से पूरे इलाके को क्लीन कर दिया. इंदौर में गेर के निकलते ही नगर निगम की टीम सफाई में जुट गई. तीन बजे से ही इंदौर के राजवाड़ा में सफाई शुरू हो गई और कुछ ही देर में नगर निगम की टीम ने मशीनों और लोगों की मदद से पूरे इलाके को क्लीन कर दिया.

    25 हजार किलो गुलाल था


    गेर के बाद नगर निगम की टीम बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ पहुंची और रंग, रास्तों से कपड़ों, पैकेटों, गुब्बारों, पिचकारियों को उठाना शुरू कर दिया, जबकि नगर निगम की झाड़ू टीम ने पूरे इलाके में झाड़ू लगाना शुरू किया और शहर को साफ किया. गेर के चलते पूरी सड़कें गुलाल और पानी से भर गई थी, ऐसे में नगर निगम की टीम ने पहले इन सड़कों से रंग हटाया और उसके बाद इन सभी सड़कों को नगर निगम के टैंकरों से पानी के जरिए फिर से धोया, जिससे सड़कें चकाचक हो गई.

    सड़कों को धोया गया

    गेर के बाद नगर निगम की टीम तीन चरणों में सफाई करती है, सबसे पहले मशीनों से रंग और गुलाल को हटाया जाता है, उसके बाद झाड़ू की टीम झाड़ू लगाकर पूरी सड़कों को साफ करती और आखिर में पूरे क्षेत्र को पानी से थोया जाता है. स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर शहर पिछले सात सालों से बाजी मार रहा है. इंदौर शहर साफ-सफाई के दम पर पिछले सात सालों से स्वच्छता के मामले में पूरे भारत में नंबर वन आ रहा है, जबकि आठवीं बार की तैयारी भी जारी है.

    तीन चरणों में सफाई

    इंदौर की गेर का दृश्य अद्भुत होता है, जिसे देखने को लिए विदेशों से भी लोग आते हैं, फाय यात्रा को देखने के लिए इंदौर के छते पहले से ही बुक हो जाती है, जिन पर बैठकर लोग इंदौर की गेर का आनंद लेते हैं. इस बार यूनेस्को की टीम भी इंदौर की गेर देखने को पहुंची थी, क्योंकि लंबे समय से इंदौर की गेर को यूनेस्को में शामिल करने की मांग चल रही है. ऐसे में इस बार की गेर का आयोजन और भी जबरदस्त था.

    Share:

    19 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Wed Mar 19 , 2025
    1. 9 महीने 14 दिन बाद सुनीता विलियम्स ने धरती पर रखे कदम भारतीय मूल (Indian values) की अमेरिकी (American) अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) नौ महीने के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए 17 घंटों का सफर तय कर सुनीता और उनके साथी अंतरिक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved