• img-fluid

    22अगस्त को नहीं जाएगी इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस

    August 17, 2023

    24 अगस्त को पुरी-इंदौर ट्रेन भी रहेगी निरस्त

    उज्जैन-भोपाल के बीच आज भी चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन

    इंदौर। पूर्व तटीय रेलवे खुर्दा रोड रेल मंडल में ब्लॉक के कारण 22 अगस्त को इंदौर-पुरी (Indore-Puri) और 24 अगस्त को पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस (Puri-Indore Humsafar Express) नहीं चलेगी। 26 अगस्त को जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, 23 अगस्त को पुरी से जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी निरस्त रहेगी। इसी तरह वलसाड़ से पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 24 अगस्त और पुरी-वलसाड़ 27 अगस्त को नहीं चलेगी।


    श्रावण मास और अधिकमास के दौरान उज्जैन आने-आने वाले यात्रियों की संख्या ्रको ध्यान में रखते हुए उज्जैन-भोपाल के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) का परिचालन विशेष किराए के साथ किया जाएगा। उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त को उज्जैन से सुबह 10 बजे चलकर दोपहर 2 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त को भोपाल से दोपहर 2.30 बजे चलकर शाम 6.25 बजे उज्जैन और उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त को उज्जैन से रात 8 बजे चलकर रात 12 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 18 अगस्त को भोपाल से रात 12.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों मक्सी जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेंगी

    Share:

    गुफा में मिली रहस्यमयी चीज, 11000 साल पुराना है इतिहास, वैज्ञानिक भी दंग, खुलेंगे कई राज?

    Thu Aug 17 , 2023
    लंदन: पुरातत्वविदों ने उत्तरी ब्रिटेन में अब तक पाए गए सबसे पुराने मानव अवशेषों की खोज की है और बताया है कि वे 11,000 वर्ष पुराने हैं. अवशेषों में एक मानव हड्डी और एक पेरिविंकल शैल मनका शामिल है. इन्हें सेंट्रल लंकाशायर विश्वविद्यालय (UCLN) के पुरातत्वविदों की एक टीम ने इंग्लैंड के कुम्ब्रिया में स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved