img-fluid

पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट का खुलासा, रिटायर्ड फौजी ने की थी इंदौर की बैंक में लूट

July 17, 2024

12 घंटे में ही पुलिस ने नकाबपोश लुटेरे का पता लगा लिया

हरे रंग की बाईक के फुटेज से सुराग लगा

इंदौर। स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में कल दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का मात्र 12 घंटे में ही पर्दाफाश हो गया। आरोपी एक रिटायर्ड फौजी निकला। सीसीटीवी फुटेज में मिली हरी बाइक का पीछा करते पुलिस जब तक उसके घर पहुंचती तब तक वह फरार हो चुका था, लेकिन उसके घर से पुलिस ने लूट के 6 लाख रुपए, बंदूक, बैग और बाइक जब्त कर ली।


कल दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में घुसे एक लुटेरे ने बंदूक से फायरिंग कर महज तीन मिनट के अंदर 6 लाख 65 हजार रुपए लूट लिए थे और फरार हो गया था। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगाई गईं तो थानेदार अनिल गौतम ने आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किए। बैंक के अंदर मिले सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन उसने जहां बाइक पार्क की थी, वहां के कैमरे में उसकी बाइक का हरा रंग फुटेज में आ गया। पुलिस इसके बाद लगातार कैमरे चेक करती रही और आखिर में श्याम नगर पहुंची, जहां आरोपी के घर के बाहर हरे रंग की बाइक खड़ी मिली तो पता चला कि एक घर में एक गार्ड रहता है, जो बंदूक भी रखता है। पुलिस ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया तो गार्ड की पत्नी ने बताया कि उसका पति कुछ देर के लिए आकर जल्दी में कहीं गया है। पुलिस ने अंदर जाकर तलाशी ली तो पंजाब नेशनल बैंक की सील लगे 6 लाख के नोट और बैग मिल गया। इसके साथ ही 315 बोर की बंदूक भी मिल गई। लूट के दौरान पहने आर्मी वाले जूते भी मिल गए। लुटेरे का नाम अरुण सिंह है। वह मेनगांव इटावा (यूपी) का रहने वाला है।

रिटायर्ड फौजी है, पत्नी बोली- शराब भी पीता है
आरोपी अरुण सिंह के बारे में जब उसकी पत्नी से पूछताछ की तो पता चला कि वह रिटायर्ड फौजी है। शराब पीने का भी आदी है। फौज से रिटायर होने के बाद कुछ दिनों तक उसने गार्ड की भी नौकरी की थी। फिलहाल वह नौकरी छोड़ चुका था।

इसलिए बैंक के बारे में थी पूरी जानकारी
आरोपी अरुण सिंह को पंजाब नेशनल बैंक के बारे में इसलिए पूरी जानकारी थी, क्योंकि वह बैंक के पास एक इमारत में गार्ड की नौकरी कर चुका था। इस दौरान बैंक की हर गतिविधि के बारे में उसे जानकारी थी, क्योंकि बैंक में कभी वह पानी लेने तो कभी किसी बहाने से जाता रहता था।

Share:

नीलाम होंगी सुकेश की रोल्स रॉयस, फेरारी सहित 26 लग्जरी कारें

Wed Jul 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। 200 करोड़ की ठगी करने के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की अपराध की आय से खरीदी गई 26 हाई-एंड लग्जरी कारों की नीलामी (luxury car auction) होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने कारों को बेचने की ईडी को अनुमति देने के निचली अदालत के निर्णय को बरकरार रखा है। अदालत ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved