इन्दौर। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक अभी भी कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) जारी है, लेकिन पब (pubs) और बार (bars) मेें अभी भी रातें रोशन हो रही हैं। कल देर रात तक चले एक पब से नशे में धुत होकर निकले युवक-युवतियों (young men and women) की कार डिवाइडर (dividers) से जा टकराई। कार इतनी रफ्तार में थी कि उसमें रखी शराब की बोतलें फूट गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की पिछली सीट पर बैठी दो युवतियां अर्धनग्न और एक युवक संदिग्ध अवस्था में थे। नशे के कारण हादसा हुआ है।
घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। काले रंग की कार में सवार युवक-युवतियां तिलक नगर से बंगाली चौराहे (Bengali crossroads) की ओर जा रहे थे। तभी कार एकाएक बेकाबू हुई और डिवाइडर से जा भिड़ी। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। आगे का ऑइल टैंक फूट गया, जिससे आधी सडक़ पर ऑइल ही ऑइल हो गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने कार सवारों को बाहर निकाला और पुलिस को बुलाया। कार में नशा किए 2 युवक व 3 युवतियां थे। वे बाहर निकलते ही परिचितों को फोन लगाने लगे। हालांकि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आईं। लगभग अर्धनग्न अवस्था में कार से निकली युवतियों के लिए मीडिया के कैमरे चालू हुए तो वे भाग गईं। बाद में एक युवक ने कंट्रोल रूम पर किसी अधिकारी को फोन लगाया तो पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि मामले की तहकीकात और कार्रवाई की जानी थी। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने शहर को दिन में अनलॉक करते हुए सभी पब और बारों को खोलने की परमिशन दे दी है, लेकिन रात 11 बजे के बाद भी बार और पब लोगों को नशा परोसने से परेहज नहीं कर रहे हैं, जिसके नतीजे में इस तरह हादसे हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved