इंदौर। खजराना गणेश मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के विशेष सहयोग से झोला ATM की 7 मशीनें उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान नो प्लास्टिक विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई।
इंदौर नगर निगम, जना स्मॉल बैंक, संस्था सारथी और श्री साईं एंटरप्राइजैस के माध्यम से आयोजित जन जागरूकता कार्यकम में बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे और प्लास्टिक उपयोग ना करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जना बैंक के नेशनल हेड एवं प्रेसिडेंट श्रीनिवास मूर्ति, रीजनल मैनेजर बालचंद्रन मिश्रा, रीजनल हेड कुणाल कुशवाह, खजराना गणेश मंदिर के अशोक भट्ट, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, जोनल अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, कार्यक्रम आयोजक संस्था सारथी और श्री साईं एंटरप्राइजैस के संस्थापक हेमंत शिंदे सहित बड़ी संख्या में आम जनता और भक्त मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved