• img-fluid

    इंदौरः प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा जिंदगी की जंग हारी, उपचार के दौरान मौत

  • February 25, 2023

    इंदौर (Indore)। इंदौर के बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी (BM College Of Engineering And Pharmacy) की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा (Principal Vimukta Sharma) जिंदगी की जंग हार गईं। पांच दिन पहले उन्हें पेट्रोल डालकर जला (doused with petrol) दिया गया था। विमुक्ता शर्मा ने शनिवार तड़के चार बजे चोइथराम अस्पताल में दम (died in Choithram hospital) तोड़ा।


    बता दें कि इससे पहले आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी। पुलिस ने आपराधिक मामलों की जानकारी सहित रासुका का प्रस्ताव भेजा था। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) शशिकांत कनकने के मुताबिक, विजयश्री नगर कालनी नगर निवासी आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार दोपहर जिला कोर्ट (महू) पेश कर शनिवार तक रिमांड पर लिया गया। अफसरों ने आरोपित से पूछताछ की और दोपहर को घटना स्थल पर ले गए। घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और लाइटर, बाइक और वो बालटी जप्त कर ली, जिससे आशुतोष ने विमुक्ता पर पेट्रोल डाला था।

    टीआई आरएनएस भदौरिया दोपहर को आरोपित को खंडवा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर भी ले गए, जहां से बाइक में पेट्रोल भरवाया था। कर्मचारियों ने उसके आने की पुष्टि की और आरोपित के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए। इसके बाद उस दुकान पर पहुंचे, जहां से 50 रुपये की बालटी खरीदी थी। पुलिस ने गवाहों के कोर्ट के समक्ष धारा-164 के तहत कथन करवाए हैं। शनिवार को पुलिस आरोपित को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी।

    उधर, दोपहर को विधायक रमेश मैंदोला, सर्व ब्राह्मण युवा संगठन अध्यक्ष संदीप जोशी, पार्षद मनोज मिश्रा चोइथराम अस्पताल में भर्ती प्राचार्य विमुक्ता के स्वजन से मुलाकात की। आईजी राकेश गुप्ता से बात कर कहा कि मामले को चिन्हित अपराधों में शामिल कर आरोपित को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का प्रयास करें।

    Share:

    ईरान की अमेरिका को धमकी, डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए क्रूज मिसाइल की है तैयार

    Sat Feb 25 , 2023
    दुबई (Dubai) । ईरान (Iran) के टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह (Top Commander Amirali Hajizadeh) ने अमेरिका (America) को सख्त लहजे में धमकी दी है कि उसने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मारने के लिए 1,650 किमी दूरी की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल विकसित कर ली है। जल्द ही वो अपने कमांडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved