• img-fluid

    इंदौर गौरव दिवस : शहर में आज 5, तो 31 मई को 75 जगह सजेगी रंगोली

  • May 26, 2022

    • महारानी रोड के व्यापारी ऐसे मनाएंगे इन्दौर गौरव सप्ताह

    इंदौर। शहर में गौरव दिवस मनाने का आगाज कल से हो गया है। 31 मई तक शहर में गौरव दिवस को लेकर विभिन्न आयोजन होंगे। आज शाम शहर की पांच और शहर से लगी दो विधानसभाओं में रंगोली बनाने का शंखनाद शाम 6 बजे दीयों की रोशनी से होगा। संस्कार भारती से जुड़े रंगोली कलाकार विधानसभाओं के प्रमुख चौराहों पर दोपहर साढ़े तीन बजे से रंगोली बनाने की शुरुआत करेंगे। शहर में आज और 31 मई को संस्कार भारती और नमो नमो शंकरा रंगोली बनाने का जिम्मा ले रही है। आज विधानसभा एक से लेकर पांच और राऊ, महू विधानसभा में साढ़े तीन बजे से रंगोली कलाकार रंगोली बनाने की शुरुआत करेंगे। उसके बाद शाम 6 बजे दीयों को रोशन करने के साथ ही इसका शंखनाद होगा। संस्कार भारती की मंजुषा राजस जौहरी ने बताया कि 31 मई को आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए शहर की 75 जगह पर रंगोली बनाई जाएगी।

    एक रंगोली में 20 किलो रंग
    शहरभर में बनने वाली इन रंगोली के लिए विभिन्न रंगों का इस्तेमाल होगा। फिलहाल तय रंगोली साइज के मुताबिक एक रंगोली को बनाने में करीब 20 से 25 किलो रंग का इस्तेमाल होगा। रंगोली बनाने वाली एक टीम में 8 से 10 रंगोली कलाकार दो से तीन घंटे में एक रंगोली बनाएंगे।


    साइकिल से लेकर इलेक्ट्रानिक्स आयटम पर ग्राहकों देंगे विशेष डिस्काउंट
    शहर में 25 से 31 मई तक मनाए जा रहे इन्दौर गौरव उत्सव को महारानी रोड व्यापारियों ने उत्साह से मनाने का संकल्प लिया है, जिसके अंतर्गत व्यापारी अपने यहां खरीदी करने वाले ग्राहकों को साइकिल से लेकर इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों पर विशेष छूट भी प्रदान करेंगे।

    महारानी रोड व्यापारी महासंघ अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने बताया की 29-30-31 मई को पूरे मार्केट में विशेष साज-सज्जा एवं स्वागत गेट लगाकर दुकानों पर आने वाले ग्राहकों का स्वागत करते हुए गौरव दिवस मनाया जाएगा, वहीं व्यापारी महासंघ के सचिव जय जेठवानी और एमटीएच व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक मीरचंदानी ने बताया कि ग्राहकों को थोक भाव के साथ सभी उत्पादों पर विशेष आकर्षक 5 से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा, जिसके लिए सभी बड़ी कम्पनियां भी आगे आई हैं और अपने डीलरों को प्रोत्साहित भी कर रही हैं।

    29 मई को एक ही रंग के कपड़े पहन व्यापारी मनाएंगे गौरव दिवस
    महारानी रोड, एम.टी.एच., शास्त्री मार्केट, प्रेम ट्रेड सेंटर, जेलरोड के सभी व्यापारियों ने संकल्प लिया है कि वे सभी 29 मई को एक ही रंग के कपड़े पहनकर गौरव दिवस को धूमधाम से मनाएंगे। उल्लेखनीय है कि इंदौर के मध्य क्षेत्र के प्रमुख बाज़ारों का दबदबा पूरे मध्य प्रदेश में तो है ही, साथ ही प्रदेश सीमा से 200 किलोमीटर तक के प्रमुख व्यवसायी भी हम पर ही निर्भर रहते हैं।

    Share:

    जेल में क्लर्क बने नवजोत सिद्धू, 3 महीने तक चलेगी ट्रेनिंग, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

    Thu May 26 , 2022
    चंडीगढ़: करीब 34 साल पुराने रोड रेज मामले में एक साल की जेल की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में क्लर्क का सहायक नियुक्त किया गया है. बता दें कि अभी पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में सजा काट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल अधिकारियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved