• img-fluid

    इन्दौर : बायपास के दो अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी

  • July 31, 2024

    दिल्ली की टीम अगस्त अंत तक देगी सर्वे रिपोर्ट
    इन्दौर। बायपास (bypass) के दो मुख्य अंडरपास (two underpasses) की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) ने इसके लिए दिल्ली के कंसल्टेंट (Consultant in Delhi) की टीम बुलवाकर सर्वे (survey) भी करा लिया है और टीम अगस्त अंत तक अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप देगी। मामला कनाडिय़ा और बिचौलीहप्सी अंडरपास का है।



    एनएचएआई अफसरों का कहना है कि बायपास ट्रैफिक जाम होने की सबसे ज्यादा समस्या तीन जंक्शन पर आती है। इनमें कनाडिय़ा और बिचौली जंक्शन के अलावा डीपीएस जंक्शन शामिल है। डीपीएस जंक्शन के पास एमआर-10 चौराहे पर एनएचएआई थ्री लेयर फ्लायओवर बनवा रहा है, इसलिए वहां की समस्या अगले साल तक खत्म हो जाएगी। कनाडिय़ा और बिचौली अंडरपास बचे हैं, जहां ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी रहती है। यही वजह है कि एनएचएआई ने उनकी ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने की योजना बना रहा है।

    ज्यादा राशि खर्च होगी
    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि दोनों अंडरपास पर आरई वॉल तोडक़र निचले हिस्से के बॉक्स की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाने का काम खर्चीला होगा। इससे लोगों को भी काम के दौरान ट्रैफिक संबंधी कुछ समस्याएं पेश आ सकती हैं। कंसल्टेंट एल-वन की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय से बजट संबंधी दिशा निर्देश लेंगे और स्वीकृति मिलने पर यह काम किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम दो-तीन महीने का समय और लग सकता है।

    Share:

    वार पर पलटवार, शहर अध्यक्ष पद से बेदखली के कगार पर खड़े सुरजीत बोले- यह अपराध नहीं, शिष्टाचार

    Wed Jul 31 , 2024
    मैंने कोई अपराध नहीं किया, फिर इतनी बड़ी सजा किस बात की बताइए क्या मैं घर आए व्यक्ति को अपमानित कर देता मैंने भी दमदारी से अपनी बात रखी थी कैलाशजी के सामने सालभर से अध्यक्ष, पर किसी के चार पैसे का दागदार नहीं चंदेबाजी-वसूली से दूर रहा, किसी के प्लाट पर कब्जा नहीं किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved