• img-fluid

    INDORE : ZOO में बैटरी कार और पक्षी विहार के शुभारंभ की तैयारी

  • January 24, 2021


    कई दिनों से पक्षी विहार बनकर तैयार है, लेकिन नहीं हो पा रहा उद्घाटन
    इन्दौर। प्राणी संग्रहालय में इसी सप्ताह दो नई सुविधाओं की शुरुआत करने की तैयारी चल रही है। पहले से बनकर तैयार पक्षी विहार और बैटरी कार का काम भी अंतिम दौर में है। इसी सप्ताह वहां दोनों सुविधाएं शुरू की जा सकती हैं।


    प्राणी संग्रहालय में कुछ दिनों पहले पक्षी विहार का काम तेजी से शुरू किया गया था और ओपन पिंजरे में कई रंग-बिरंगे परिंदों को लाकर रखा गया है, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते इसे शुरू नहीं किया जा सका था। करीब 30 से ज्यादा प्रजातियों के परिंदों को देखने के लिए वहां पहुंचने वाले दर्शकों को अलग से टिकट लेना होगा। इसके अलावा अब वहां बैटरी कार चलाने का भी कार्य भी अंतिम दौर में है। शहर की एक एजेंसी को यह काम सौंपा गया है। पहले दौर में दो बैटरी कार चलाई जाएंगी, जिसका भी शुल्क देना होगा। अधिकारियों का कहना है कि इसी सप्ताह दोनों सुविधाओं की शुरुआत करने की तैयारियां चल रही हैं और आला अधिकारियों से चर्चा भी हो चुकी है। बैटरी कार का मामला कई दिनों से उलझन में पड़ा हुआ था और तीन बार प्रस्ताव बनने के बाद आखिरकार चौथी बार में इस पर निर्णय हुआ। अब वहां काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए टिकट काउंटर से लेकर आठ स्टॉप भी बनाए जा चुके हैं।

    Share:

    आईएसएल-7 : प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी जमशेदपुर एफसी

    Sun Jan 24 , 2021
    गोवा। पिछले तीन मैचों में हार की हैट्रिक झेलने के कारण जमशेदपुर एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में तालिका में आठवें नंबर पर खिसक चुकी है। टीम को अब रविवार को वॉस्को के तिलक मैदान में हैदराबाद एफसी का सामना करना है, जहां वह जीत दर्ज करके पहली बार टूर्नामेंट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved