अभी इंदौर का नंबर नहीं
इंदौर-जयपुर वंदे भारत अक्टूबर में चलने के आसार
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 24 सितंबर को एक साथ कई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। माना जा रहा है कि इस दिन देशभर के विभिन्न शहरों से नौ नई वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Train) चलाई जा सकती हैं। हालांकि इस सूची में इंदौर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन शामिल नहीं है। माना जा रहा है कि 2 अक्टूबर को भी एक साथ कुछ वंदे भारत ट्रेन चलाई जाना हैं। उनमें इंदौर-जयपुर वंदे भारत का नंबर लग सकता है।
इंदौर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन चलने को लेकर दिसंबर 22 से तैयारी हो रही है, लेकिन यह ट्रेन अब तक नहीं चल पाई है। प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन सुबह इंदौर से चलकर दोपहर को जयपुर पहुंचेगी और कुछ देर वहां रुकने के बाद फिर इंदौर के लिए रवाना होगी। यह वंदे भारत रात तक इंदौर आ जाएगी। इसका प्रस्तावित रूट नागदा-कोटा होकर रखा गया है।
नौ वंदे भारत एक साथ चलने के आसार
इंदौर-जयपुर के अलावा जयपुर-उदयपुर, पुरी-राउरकेला, पटना-हावड़ा, जयपुर-चंडीगढ़, चेन्नई-तिरुनेवेली, रांची-हावड़ा, जामनगर-अहमदाबाद और चेन्नई-हैदराबाद जैसे रूट पर आगामी दिनों में वंदे भारत ट्रेनें चलने की संभावना जताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved