इंदौर। इंदौर (Indore) के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुई। करीब 70 देशों के 3500 से अधिक प्रतिनिधि इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए है।
इंदौर आगमन के दौरान जयपुर के चांदमल कुमरावत (Chandmal Kumrawat of Jaipur) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पेंटिंग भेंट की। चांदमल अब तक 8 राष्ट्रपतियों को इस तरह की पेंटिंग बनाकर दे चुके हैं। वे बताते हैं कि इस पेंटिंग में ऑयल कलर के अलावा गोल्डन कलर और वर्क का भी इस्तेमाल हुआ है।
सात ग्राम गोल्ड का कलर तैयार कर राष्ट्रपति के चश्मे की फ्रेम और आभूषण बनाए गए। चांद इस पेंटिंग को जयपुर से बना कर लाए थे और इंदौर में उसे नक्काशीदार लकड़ी में फ्रेम करवाया। इंदौर आगमन के दौरान राष्ट्रपति को यह पेंटिंग चांद कुमरावत ने भेंट की। उनके द्वारा बनाई के साथ कई मेहमानों ने फोटो भी खिंचवाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved